रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई शीशम की लकड़ियां, चर्चगेट और सूरत में पकड़ी गई महिला चोर

0
898

रेलवे पुलिस बल(आरपीएफ) ने हाजरों रूपये मूल्य की शीशम की लकडियां बरामद की हैं। इस सिलसिले में 3 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। आरपीएफ के मुताबिक कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के सबइंस्पेक्टर जय सिंह यादव ने सूचना के आधार पर सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन से तीन लोगों को हिरासत में लिया। उनकी पहचान शंभू कुशवाहा, रविन्द्र और राजेन्द्र के रूप में हुई। इनके कब्जे से भारी मात्रा में शीसम की लकडियां बरामद हुई। उनकी निशानेही पर एक फर्नीचर की दुकान पर भी छापा मारा गया। फर्नीचर हाउस का मालिक फरार होने में कामयाब हो गया।

आरपीएफ ने मुंबई के चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध मंहिला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसके कब्जे से रेलवे यात्री का सूटकेस बरामद हुआ। उसकी पहचान सुनिता के रूप में हुई। जांच में पता चला कि वह रेलवे स्टेशन पर सोए हुए यात्रियों के सामान उड़ाया करती थी।

इसी तरह सूरत रेलवे स्टेश पर आरपीएफ ने दो महिलाओॆं को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। उनकी पहचान रूबी औऱ दर्शना के रूप में हुई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here