crime news-सोशल मीडिया पर दिखे जॉब ऑफर को मंजूर करने से पहले ये खबर जरूर याद कर लीजिएगा

crime news-सोशल मीडिया पर कोई जॉब अलर्ट (Job Alert) देखें तो पहले उसकी जांच कर लें। क्योंकि सोशल मीडिया के माध्यम से कनाडा में जॉब दिलाने के नाम पर भारत और नेपाल आदि में फर्जीवाड़ा चल रहा है।

2
24
crime news
crime news 2

crime news-सोशल मीडिया पर कोई जॉब अलर्ट (Job Alert) देखें तो पहले उसकी जांच कर लें। क्योंकि सोशल मीडिया के माध्यम से कनाडा में जॉब दिलाने के नाम पर भारत और नेपाल आदि में फर्जीवाड़ा चल रहा है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इस फर्जी जॉब रैकेट का पर्दाफाश करते हुए इसके महिला सरगना को गिरफ्तार किया है।

crime news in Hindi

आर्थिक अपराध शाखा के डीसीपी विक्रम पोरवाल के मुताबिक दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, तमिलनाड्डू और नेपाल से करीब 23 लोगों ने संयुक्त रूप से कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ठगे जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में एक महिला द्वारा ठगे जाने की बात कही गई थी।

जांच के दौरान पता लगा कि महिला और उसके साथियों ने कनाडा में अपने उंचे संपर्क का झांसा देकर लोगों से रकम ऐंठी थी। पैसा लेने के बाद यह अपना कार्यालय बंद कर दूसरी जगह खोल लेते थे। भटिंडा, दिल्ली और चंडीगढ़ में इनकी सक्रियता का पता लगा। उनके चंडीगढ़ आफिस में 10 लोग काम करते थे। जांच में अनुमान लगाया गया कि करीब 150 लोग इनके शिकार हुए थे। इनसे 4-5 करोड़ रुपये ठग लिए गए थे।

डीसीपी विक्रम पोरवाल की समग्र देखरेख और एसीपी घनश्याम की देखरेख में इंस्पेक्टर योगराज, एसआई मनोज कुमार और अरविंद कुमार के साथ महिला कांस्टेबल फोलरंती और ललतेश की टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने महिला सरगना को जिरकपुर पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 3 पासपोर्ट, 10 फोन और 2 लैपटॉप बरामद हुए।

पुलिस कस्टडी में पूछताछ करने पर पता लगा कि झांसे में लेने के बाद शिकार से पहले मात्र 6 हजार रुपये लिए जाते थे फिर विश्वास जम जाने के बाद पांच लाख रुपये तक की रकम वसूली जाती थी। नए लोगों को फांसने के लिए ये एक वेबसाइट भी संचालित करते थे। शिकार को प्रभावित करने के लिए अच्छी जगह ऑफिस खोली जाती थी।

पुलिस की ये सलाह रखिए हमेशा याद

1. विदेश में नौकरी प्रदान करने वाली योजनाओं में निवेश करने से पहले, सुनिश्चित करें कि कंपनी/फर्म प्रोटेक्टर जनरल ऑफ इमिग्रेंट्स (पीजीई) के साथ पंजीकृत है। 2. आव्रजन कंपनी के ट्रैक रिकॉर्ड और ग्राहक संतुष्टि के इतिहास का आकलन करने के लिए उसकी प्रतिष्ठा पर शोध करें। 3. आगे बढ़ने से पहले प्रदान की गई सेवाओं, शुल्क और धनवापसी नीति की रूपरेखा बताते हुए एक लिखित अनुबंध पर जोर दें। 4. विदेश में नौकरी के अवसरों के लिए अपना बायोडाटा जमा करने से पहले किसी भी कंपनी/फर्म की पृष्ठभूमि की गहन जांच करें। 5. नकद भुगतान करने से बचें; किसी भी लेनदेन के लिए हमेशा भुगतान की रसीद या सबूत की मांग करें। 6. सतर्क रहें और संभावित घोटालों या धोखाधड़ी वाली गतिविधियों से सावधान रहें। 7. याद रखें, सतर्क रहने से आप घोटालों का शिकार होने से बच सकते हैं।

पढ़ने योग्य

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 COMMENTS

  1. […] एसपी भीष्म सिंह की विशेष जांच दल ने इस घोटाले का खुलासा किया है। डीजीपी अनिल शुक्ला […]