Kela Khane ke fayede-केला खाने से आपकी सेहत को मिल सकते हैं इतने सारे लाभ

Kela Khane ke fayede-केला(Banana) आपने बहुत बार प्रसाद में, फल के रूप में और पेट भरने के लिए खाए होंगे। लेकिन केला खाने से आपकी सेहत को इतने सारे लाभ मिलते हैं जिन्हें जानकर आप केले को डायट में शामिल कर लेंगे।

0
42
Kela khane ke fayede
Kela khane ke fayede

Kela Khane ke fayede-केला(Banana) आपने बहुत बार प्रसाद में, फल के रूप में और पेट भरने के लिए खाए होंगे। लेकिन केला खाने से आपकी सेहत को इतने सारे लाभ मिलते हैं जिन्हें जानकर आप केले को डायट में शामिल कर लेंगे। शरीर को स्वस्थ रखने में केला रामबाण की तरह काम करता है। हर मौसम में केला फायदेमंद(Benefits of Banana) माना जाता है।

Kela Khane ke fayede-इतने सारे तत्व हैं केला में

केला में विटामिन सी, डाइटेरी फाइबर और मैग्नीज के साथ विटामिन बी 6 पाया जाता है। यह फैट और कोलेस्ट्राल से मुक्त फल माना जाता है। केला पाचन के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसमें मिलने वाला स्टार्च पाचन तंत्र को दुरूस्त रखता है। यह गुड बैक्टिरिया को बढ़ाता है। यह एंटी एसिड फल भी है। सीने में जलन होने पर इसका सेवन फायदा पहुंचा सकता है।

केला फाइबर का अच्छा सोर्स है। इसमें पर्याप्त मात्रा में स्टार्च भी पाया जाता है। नाश्ते में केला खाने से देर तक पेट भरा रहता है। इससे वजन नियंत्रित करने में मदद मिलती है। केले में पोटेशियम काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। यह दिल की सेहत का अच्छी तरह ख्याल रखता है। इसके साथ ही यह ब्लड प्रेशल को नियंत्रित करने में भी मददगार होता है।

केले में तीन नेचुरल शुगर सूक्रोस, फ्रुक्टोस औऱ ग्लूकोस पाया जाता है। यह शरीर को कोलेस्ट्राल फ्री रखकर एनर्जी से भर देता है। यही वजह है कि एथलीट और स्पोर्ट्सपर्सन केले का सेवन ज्यादा करते हैं। इसमें पर्याप्त मात्रा में पोटेशियम होता है। कहते हैं कि एक केला दिन भर की पोटाशियम जरूरत की दस प्रतिशत पूरी कर देता है। इसलिए इससे किडनी को सेहतमंद रखने में भी मदद मिलती है।

(अस्वीकरण-यह लेख सामान्य जानकारी के लिए है। http://indiavistar.com की सलाह है कि किसी भी तरह का इस्तेमाल करने से पहले उचित चिकित्सक की सलाह जरूर लें। )

यह भी पढ़ें-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now