Instagram scam-इंस्टाग्राम पर इस वाले स्कैम से ऐसे बच सकते हैं आप

Instagram scam-मेटा के सोशल नेटवर्किंग फ्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक बड़ा फिशिंग स्कैम चल रहा है। यहां लोगों को लालच देकर उनकी जानकारी चोरी की जा रही है। एक बार निजी जानकारी चोरी हो जाने के बाद फ्राड का रास्ता खुल जाता है।

1
29
instagram scam
instagram scam

Instagram scam-मेटा के सोशल नेटवर्किंग फ्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक बड़ा फिशिंग स्कैम चल रहा है। यहां लोगों को लालच देकर उनकी जानकारी चोरी की जा रही है। एक बार निजी जानकारी चोरी हो जाने के बाद फ्राड का रास्ता खुल जाता है। आप भी इंस्टाग्राम पर तरह तरह से सक्रिय रहते होंगे। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इंस्टाग्राम पर चलने वाले बढ़ स्कैम से आप कैसे बच सकते हैं।

Instagram scam ये है स्कैम और ऐसे हो सकता है बचाव

इंस्टाग्राम पर स्कैमर वैरिफिकेशन, मुफ्त गिफ्ट, मुफ्त आइटम का लालच देकर लिंक क्लिक करने के लिए कहते हैं। समझ लीजिए कि जैसे ही आपने इस तरह के किसी लिंक को क्लिक किया आपके फोन में उपलब्ध सारी जानकारी उस स्कैमर के पास पहुंच जाती है। इसलिए इस तरह के किसी लिंक को क्लिक ना करें। यह आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी को ट्रैक कर सकती है।

अगर कोई ऐसा इंसान आपको मैसेज भेजता है जिसे आप नहीं जानते हैं तो ऐसे मैसेज को क्लिक करने या पढ़े से बचें। ऐसे मैसेज को पढ़ने या क्लिक करे से पहले सेंडर की प्रोफाइल की सघन जांच कर लें। अगर वह कोई अंजान व्यक्ति है और आपको उस पर संदेह है तो उसकी रिपोर्ट कर तुरंच उसे ब्लाक कर देना चाहिए।

किसी के साथ व्यक्तिगत डाटा शेयर ना करें। जैसे कि क्रेडिट कार्ड डिटेल्स या ओटीपी आदि। स्कैमर्स व्यक्तिगत जानकारी हासिल करने के लिए लालच देंगे फिर आपके बैंक खाते से पूरा पैसा उड़ा ले जाएंगे। यह याद रखने वाली बात है कि इंस्टाग्राम पर किसी तरह का वैरीफिकेशन नहीं होता है इसलिए इसके नाम पर किसी तरह के ओटीपी आदि की साझेदारी से बचें।

पढ़ने योग्य

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 COMMENT