क्राइम कंट्रोल के लिए सीपी दिल्ली का नया फार्मूला

0
723

दिल्ली के सीपी अमूल्य पटनायक ने अपराध पर काबू पाने के लिए अपने मातहतों को नए फार्मूले से अवगत कराया है। उन्होंने पहली बार क्राइम कंट्रोंल स्ट्रैटजी कांफ्रेंस की परिकल्पना के बारे में पुलिस बल को बताया। इसके तहत थानों में हरेक स्तर के अधिकारी मीटिंग कर चल रहे अपराध पर काबू पाने के लिए रणनीति बनाकर काम करेंगे। इसके लिए थानों की नई इमारत में बने कांफ्रेंस हॉल का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। उन्होंने अपराध पर काबू पाने के लिए आम जनता को सहभागी बनाने पर भी खूब जोर दिया।

श्री पटनायक ने अपराध पर काबू पाने के इस नए फार्मूले का जिक्र मंगलवार को पश्चिमी दिल्ली के ख्याला थाने की नई बनी इमारत के उद्घाटन के मौके पर किया। इस इमारत में सारी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। कॉंफ्रेंस हॉल के अलावा रिक्रिएशन सेंटर और बैरक भी बनाए गए हैं। सीपी ने कहा कि कांफ्रेंस हॉल का इ्स्तेमाल अपराध पर काबू पाने के लिए होने वाली मीटिंग में होनी चाहिए जिसमें बीट स्तर के भी पुलिसकर्मी उपस्थित हों।

इस मौके पर नार्थ दिल्ली के स्पेशल सीपी संदीप गोयल, वीजिलेंस के स्पेशल सीपी आर एस कृष्णैया, साउथ दिल्ली के स्पेशल सीपी आर पी उपाध्याय, वेसटर्न रेंज के ज्वायंट सीपी मधु तिवारी, साउथ के ज्वाइंट सीपी देवेश श्रीवास्तव औऱ पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी बिजय कुमार मौजूद थे।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now