मैनपुरी के एक कारोबारी की मुहब्बत, कर्ज औऱ अपहरण की सत्यकथा, कारोबारी की जुबानी

0
750

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। मैनपुरी के एक कारोबारी सुलेमान अल्वी का सरेराह अपहरण हो गया। बिल्डिंग मैटेरेयिल

का कारोबार करने वाले सुलेमान अल्वी के अपहरण की सूचना उसके ड्राइवर इमरान ने पुलिस को दी।

मैनपुरी के कारोबारी के सरेराह अपहरण की घटना सुनते ही पुलिस के हाथ पांव फुल गए। इमरान उर्फ इमामी ने

बताय़ा की उसके मालिक को स्कार्पियो सवार बदमाशों ने अपहरण किया था। आगरा जोन पुलिस के

आईजी ए सतीश गणेश के निर्देश पर मैनपुरी एसपी अजय कुमार की देखरेख में पुलिस ने जांच शुरू की।

पता लगा कि मैनपुरी के कारोबारी सुलेमान दो बच्चों का पिता है। इसने शादी शुदा और दो बच्चों की माँ अपनी

प्रेमिका के साथ शादी रचाने के लिए, तथा अपनी देनदारियों से बचने के लिए योजना बद्ध ढंग से

स्वयं के अपहरण की सनसनीख़ेज़ साजिश रची।

बस फिर क्या था पुलिस ने उसे  गिरफ़्तार कर लिया । साथ ही, साज़िश में शामिल और इसके प्लान के तहत काम करने वाले इसके भाई सद्दाम हुसैन, इसके ड्राइवर इमरान@इमामी और इसके जिगरी दोस्त ज़ाहिद को भी गिरफ़्तार कर लिया गया।

पूरी कहानी के लिए इस वीडियो को देखना ना भूलें-

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now