Kanpur zone police-बदमाशों के खिलाफ कानपुर जोन पुलिस ने की ऐसी-ऐसी कार्रवाईयां जानकर वाह वाह कर देंगे आप

Kanpur Zone police-अपराध और अपराधियों के खिलाफ योगी आदित्यनाथ की जीरो टालरेंस नीति को कौन नहीं जानता है। इसी नीति के तहत यूपी की कानपुर जोन पुलिस ने इस साल बदमाशों के खिलाफ कई सख्त कार्रवाईयां की हैं।

0
198
Kanpur Zone police
Kanpur Zone police

Kanpur Zone police-अपराध और अपराधियों के खिलाफ योगी आदित्यनाथ की जीरो टालरेंस नीति को कौन नहीं जानता है। इसी नीति के तहत यूपी की कानपुर जोन पुलिस ने इस साल बदमाशों के खिलाफ कई सख्त कार्रवाईयां की हैं। पुलिस की इन कार्रवाईयों का क्या परिणाम निकला इस लेख में हम यही बताने जा रहे हैं।

Kanpur Zone police अरबों की संपत्ति हुई जब्त

किसी अपराध पर काबू पाने के लिए सबसे पहले उसकी आर्थिक कमर पर चोट पहुंचाने की नीति के तहत कानपुर जोन पुलिस ने इस साल बदमाशों की 9 अरब 4 करोड़ की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की है। इनमें बुलडोजर से की गई कार्रवाईयां भी शामिल हैं। कानपुर जोन एडीजी आलोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने 15 दिसंबर 2023 तक 3335 बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की है। इनमें से 705 जिला बदर किए गए हैं।

अच्छे कार्य के लिए सम्मानित करते एडीजी कानपुर आलोक सिंह

जिला बदर कार्रवाई का उल्लंघन करने वाले 76 बदमाशों को पुनः जेल भेजा गया। गैंगस्टर अधिनियम के तहत 1014 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा गया। यही नहीं 95 अपराधियों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई 4 अरब 58 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्तीकरण की गई। आधा दर्जन अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है।

नशे के कारोबारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई में कानपुर जोन पुलिस ने 13 करोड़ 26 लाख रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए। चिन्हित 405 माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 के खिलाफ एनएसए, 264 पर गैंगस्टर, 247 पर गुण्डा तथा 248 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलवाई। इस समय 96 जेल में हैं। इनके द्वारा अर्जित की गई 9 अरब 4 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई।

इन कार्रवाईयों का हुआ ये असर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नियमित मॉनिटरिंग और पुलिस की सख्त रवैये का असर आपराधिक आंकड़ो पर भी पड़ा। साल 2022 की तुलना में इस साल यानि 2023 में 15 दिसंबर तक कानपुर जोन में लूट की वारदातों में 30 प्रतिशत, हत्या की वारदातों में 22 प्रतिशत, बलवा की वारदातों में 23 प्रतिशत, गृह भेदन में 3 प्रतिशत, वाहन चोरी में 33 प्रतिशत, कुल चोरी में 23 प्रतिशत की कमी के साथ साथ अपहरण के 95 प्रतिशत मामलो में पुलिस अपह्रत को बरामद करने में कामयाब हुई है।

गो वध और महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में भी हुई कमी

पुलिस के मुताबिक इस साल कानपुर जोन में गो वध के अपराधों में 34 प्रतिशत की कमी आई है। इसमें शामिल 155 जेल भेजे गए हैं। महिला हत्या की वारदातो में 21 प्रतिशत और बलात्कार की वारदातों में 19 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। इसके अलावा शीलभंग के अपराधों में 17 प्रतिशत और पॉक्सो एक्ट में 05 प्रतिशत की कमी आई है।

यह भी पढ़ें-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now