नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानि सीआएसएफ(CISF)की सुरक्षा जांच में
एक यात्री 35 लाख रुपये की नकदी के साथ पकड़ा गया है। मामला दिल्ली के टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन
का है। मामले की जांच इनकम टैक्स(INCOMETAX) के हवाले कर दी गई है।
एक्सरे मशीन और सीआईएसएफ जवान की सतर्कता
सीआईएसएफ सूत्रों के मुताबिक एक शख्स 24 सिंतबर को शाम करीब पांच बजे एक यात्री भारी बैग के
साथ टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन के एंट्री प्वायंट पर पहुंचा। उसने बैग एक्सरे मशीन पर रखी। जांच के दौरान
कांस्टेबल ललन कुमार को बैग के अंदर करेंसी रखे जाने का आभास हुआ। उसने तत्काल सीनियर अफसरों को
सूचना दी। जांच में बैग से 35 लाख रुपये बरामद हुए। लाखो रूपये नकदी लेकर चल रहे यात्री की पहचान आजमभाई
के रूप में हुई। वह गुजरात का रहने वाला है। पैसे के बारे में जब वह कुछ नहीं बता पाया तो मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी गई।