जान लीजिए बिहार चुनाव में सीटों से जुड़ी ये दिलचस्प बात

0
55

बिहार में चुनाव हो और सबकी दिलचस्पी ना हो ये हो नहीं सकता। तो आईए बिहार चुनाव की एक

दिलचस्प विश्लेषित तथ्य से आपको अवगत कराते हैं। बिहार की सीटो से जुड़ी इस तथ्य में कई बाते हैं।

य़कीन कीजिए राजनीतिक पार्टियां इन्हीं तथ्यों के आधार पर गुणा-भाग भी बिठाते हैं। अगर पिछले आधा

दर्जन चुनावो की बात की जाए तो बिहार की सभी 243 सीटों को तीन भागो में बांटा जा सकता है। ये तीन

भाग हैं 1. 6-10 उम्मीदवार वाली सीटें 2. 11-15 उम्मीदवार वाली सीटें और 3. 15 से अधिक उम्मीदवार

वाली सीटें। दिलचस्प बात ये है कि 1990 से 2015 तक के बिहार चुनाव में दूसरे नंबर यानि 11-15 सीटों

उम्मीदवार वाली सीटों की संख्या सर्वाधिक रही है।

 141 सीटों का गणित

साल 2015 में बिहार के चुनाव में कुल उम्मीदवारों की संख्या 3450 थी। इनमें से 34 सीटें ऐसी थीं जिनमें

एक सीट पर 6-10 उम्मीदवारों के खड़ा होने का औसत था। लेकिन 141 सीटें ऐसी थीं जिनमें एक पर

11 से 15 उम्मीदवारों का औसत रहा। 68 ऐसी सीटें भी थीं जिनमें एक पर 15 से अधिक उम्मीदवार खड़े

हुए थे। लेकिन 2010 के चुनाव में 45 सीटों में एक सीट पर 6 से 10 उम्मीदवारों का औसत था।जबकि

123 सीटें ऐसी थीं, जिनमें एक सीट पर 11 से 15 उम्मीदवारों का औसत रहा। 75 सीटें ऐसी भी थीं जिनमें

एक पर 15 से अधिक उम्मीदवारों का औसत बना था।

15 से अधिक उम्मीदवार

साल 1995 के चुनाव में 280 सीटों पर 15 से अधिक उम्मीदवार बने थे। 40 सीटों पर 11 से 15 उम्मीदवार और चार सीटों पर छह से दस उम्मीदवारों का औसत रहा। वर्ष 1990 के चुनाव में 216 सीटों पर 15 से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़े। 85 सीटों पर 11 से 15 उम्मीदवार और 24 सीटों पर छह से दस उम्मीदवारों का औसत रहा था।

कब कितने उम्मीदवार

2015 में कुल उम्मीदवार – 3450 (पुरुष- 3177, महिला – 273)

2010 में कुल उम्मीदवार – 3523 (पुरुष- 3216, महिला – 307)

2005 अक्तूबर में कुल उम्मीदवार – 2135 (पुरुष- 1997, महिला – 138)

2000 में कुल उम्मीदवार – 3941 (पुरुष- 3752, महिला – 189)

1995 में कुल उम्मीदवार – 8388 (पुरुष- 8125, महिला – 263)

1990 में कुल उम्मीदवार – 6629 (पुरुष- 6482, महिला – 147)

यह भी पढ़ें-  

बिहार चुनाव- जानिए विधान सभा की इन सीटों को जीतने की क्या है शर्त-https://indiavistar.com/bihar-elections-know-what-is-the-condition-of-winning-these-seats-of-the-legislative-assembly/ via @India Vistar

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now