benefits of kissing-प्यार जताने के तरीकों में एक तरीका चुंबन यानि की किसिंग(Kissing) भी है। किसिंग से सेहत को भी कई फायदे मिलते हैं। इस लेख में हम आपको किसिंग से होने वाले फायदे बताने वाले हैं।
benefits of kissing in Hindi
वैसे तो किस करने का मोटापा से सीधा कोई संबंध नहीं होता। लेकिन आपको बताया जाए कि किस करने से मोटापा कम होता है तो क्या आप यकीन करेंगे। आप यकीन करें ना करें मगर यह सच है रिपोर्टस के मुताबिक किस करने से कैलोरी बर्न होती है। किसिंग के दौरान 2 से 26 कैलोरी बर्न होने की बात कही जाती है। किस करते समय आपके चेहरे की अच्छी एक्सरसाइज हो जाती है। किस करने में चेहरे की मांसपेशियां शामिल होती हैं इसलिए फेस एक्सरसाइज हो जाता है। कहा जाता है कि किसिंग से चेहरे की मांसपेशियां मजबूत होती हैं।
यह भी पढ़ें-
- New Year Calendar-नए साल का कैलेंडर लगाने से पहले जान लें यह बात सही दिशा बदल सकती है परिणाम
- चोरी कर आग लगाने वाला कुख्यात संजू गिरफ्त में
- Sapne me Bhatakna-सपने में भूलना या भटकना देता है यह संकेत
- Superfoods for Winter-कड़ाके की ठंड में ये सुपरफूड्स रखेंगे बीमारी को दूर
- Artism-कलाकारों को मंच देने वाले इस अभियान की 12 वीं वार्षिक पेंटिंग प्रदर्शनी की खास बातें
किस करने से ब्रेन में ऑक्सीटोसिन, डोपामीन और सेरोटोनिन रिलीज होता है। ये हैप्पी हार्मोन होते हैं। यह आपको एक्साइटेड करने के अलावा इमोशनली कनेक्ट करते हैं। इसके अलावा इस दौरान कॉर्टिसोल हार्मोन भी रिलीज होता है जो आपको खुशी का अहसास कराता है। किस हमारे ब्लड वैसल्स को फैलाता है जो ब्लड प्रेशर के लेवल को कम करने में मददगार होते हैं। दरअसल किस करते समय हार्ट रेट बढ़ जाता है जिससे ब्लड वैसल्स फैलते हैं और ब्लड प्रेशर का स्तर कम होता है। ब्लड वैसल्स बढ़ जाने से दर्द से भी छुटकारा मिलता है।
अस्वीकरण-लेख में दी गई जानकारी विभिन्न माध्यमों से ली गई है। इन जानकारियों के सही होने की पुष्टि indiavistar.com नहीं करता है।