बुधवार को करें गणेश पूजा मिलेंगे इतने सारे लाभ

सभी देवों में प्रथम पूजनीय श्री गणेश (Shri Ganesh) को बुधवार का दिन प्रिय है। जहां भगवान गणेश का वास होता है वहां रिद्धि, सिद्धि, शुभ औऱ लाभ का भी वास होता है।मान्यताओं के मुताबिक गणेश पूजन से सभी तरह की विघ्न बाधाएं सब दूर हो जाती हैं।

0
50

Budhwar ganesh puja-सभी देवों में प्रथम पूजनीय श्री गणेश (Shri Ganesh) को बुधवार का दिन प्रिय है। जहां भगवान गणेश का वास होता है वहां रिद्धि, सिद्धि, शुभ औऱ लाभ का भी वास होता है।मान्यताओं के मुताबिक पूजन से सभी तरह की विघ्न बाधाएं सब दूर हो जाती हैं। यदि विश्वास और श्रद्धा के साथ पूजा किया जाए तो जीवन की समस्त बाधाओं का अंत हो जाता है। आइए सबसे पहले जाने श्री गणेश पूजा के कुछ शुभ फल ।

पूजा के शुभ फल

इस पूजा से वैसे तो अनंनत शुभ फल हैं। मगर यहां कुछ उल्लेखनीय शुभ परिणामों का उल्लेख करना जरूरी है। इस पूजा से सुख समृद्धि की प्राप्ति और व्यक्ति का भाग्योदय होता है। इसके अलावा विनायक की पूजा से इस तरह करें पूजा

गणेश जी की पूजा करने के लिए स्नान आदि से निवृत होकर पूर्व या उत्तर की दिशा में शु्द्ध आसन पर बैठना चाहिए। इसके बाद सामने गणेश यंत्र की स्थापना करें। किसी भी मनोकाना की पूर्ति के लिए नियमित रूप से विनायक की पूजा करें। साथ ही गणेश जी को दूर्वा और मोदक चढ़ाएं। मान्यता है कि इससे गणेश जी प्रसन्न होंगे और आपकी सभी मनोकामना पूरी करेंगे। 

डिस्क्लेमर

”इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।”