south indian film: साल 2024 कई सितारों के लिए शादी की खुशी लेकर आया। south indian film में कई सेलेब्रेटी कपल्स का तलाक भी हो गया। इस साल एक्टर धनुष से लेकर म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान तक ने शादी के सालों बाद अपने-अपने पार्टनर से तलाक लेकर अलग रहना शुरू कर दिया। आइए जानते हैं दक्षिण भारतीय फिल्मों के कुछ खास जोड़ों के बारे में जो साल 2024 में ऑफिशियली अलग हो गए।
south indian film धनुष से लेकर ए आर रहमान तक को मिली तलाक
एक्टर धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत साल 2004 में शादी के बंधन में बंधे थे। 18 साल साथ रहने के बाद साल 2022 में उन्होंने एक दूसरे से अलग होने की घोषणा कर दी थी। साल 2024 में कोर्ट की तरफ से उनके तलाक पर औपतारिक मोहर लगा दी गई। उन्हें अदालत की तरफ से तलाक की मंजूरी मिल गई। दोनों के एक बेटा है जिसका पालन दोनो मिलकर करेंगे।
ए आर रहमान और सायरा बानोः
म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान का भी साल 2024 में तलाक हो गया है। शादी के 29 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया। विभिन्न रिपोर्टों के मुताबिक इस बारे में सायरा के वकील ने जानकारी दी थी। तलाक का फैसला सायरा बानो ने लिया था। एक्टर जयम रवि और आरती ने साल 2009 में शादी रचाई थी। इस साल सितंबर में उन्होंने अपने तलाक की घोषणा कर दी है।
जी वी प्रकाश और सैंध्वीः
म्यूजिक कंपोजर जी वी प्रकाश और सैंध्वी ने भी इस साल मई में अपने तलाक की घोषणा की थी। उनकी शादी साल 2013 में हुई थी। उनकी एक बेटी भी है।
युवा राजकुमार और श्रीदेवी बयरप्पा
कन्नड़ एक्टर युवा राजकुमार और श्रीदेवी बयरप्पा ने भी अपनी राहें अलग करने का फैसला ले लिया। उन्होंने साल 2019 में शादी की थी। लेकिन पांच साल बाद ही उनके रिश्ते में दरार पड़ गई। दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की। इसी तरह साल 2020 में भामा और अरूण जगदीश शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन भामा के इंस्टाग्राम पर डले एक पोस्ट ने दोनों के बीच तलाक की खबर को हवा दी।
यह भी पढ़ें
- Delhi Crime: क्राइम वर्ल्ड का लाला ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में
- CISf में निकलेंगी नौकरियां, गृह मंत्रालय ने दी दो बटालियन की मंजूरी
- Netflix की वेब सीरीज Black warrant जिस जेलर पर बनी उसका वीडियो इंटरव्यू, क्यों देखें वेब सीरीज
- यूपीआई पर बिना इंटरनेट कैसे करते हैं पेमेंट जानिए पूरा बात
- wildlife crime: दिल्ली में तीन करोड़ के सफेद गैंडे का सींग बरामद, 90 साल से रखे हुए थे घर में, घाटे से उबरने के लिए बेच रहा था