vikrant massey: साबरमती रिपोर्ट हो या 12 वीं फेल हर कोई विक्रांत मेसी की एक्टिंग का कायल हो चुका है। 3 अप्रैल 1987 को पुणे में जन्मे विक्रांत मेसी ने कई सारे टीवी सिरियल में काम किया है। बालिका वधू, धर्मवीर, बाबा वर ढूंढो, कबूल है जैसे सीरियल से अभिनय का लोहा मनवा चुके विक्रांत मेसी ने बॉलीवुड कैरियर की शुरूआत फिल्म लुटेरा से की थी। इसके बाद छपाक, दिल धड़कने दो, 12 वीं फेल, क्रिमिलन जस्टिस जैसी फिल्मों और कई वेब सीरीज में भी काम किया है।
vikrant massey की शादी और कैरियरः
विक्रांत मेसी ने 18 फरवरी 2022 को अपने लंबे समय की गर्ल फ्रेंड शीतल ठाकुर से शादी की है। कलर्स चैनल पर आने वाले धारावाहिक बालिका वधू से विक्रांत ने कैरियर की शुरूआत की थी। बॉलीबुड कैरियर की शुरूआत उन्होंने निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म लुटेरा से की थी। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में रणबीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा थे।
क्यों हैं चर्चा में
विक्रांत मेसी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से फिल्मों से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की है। 2025 से फिल्मों में काम नहीं करने का फैसला उनका चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में फिल्म साबरमती रिपोर्ट से चर्चा बटोरने वाले विक्रांत मेसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर रिटायरमेंट के बारे में विस्तार से लिखा है। उन्होंने लिखा है कि घर वापसी का समय आ गया है। हालांकि अभी इसके बारे में बहुत सारी चर्चाएं गर्म हैं।
https://www.instagram.com/p/DDDPEs0zd9s/?igsh=NGQxbWdyMTY3MjJh
माना जा रहा है कि विक्रात मेसी की आखिरी दो फिल्में आंखों की गुस्ताखियां और जीरो से रिस्टार्ट हो सकती हैं।
vikrant massey का परिवार
विक्रांत ने एक पॉडकास्ट में अपने परिवार के बारे में थोड़ी बहुत बात की थी। इस बातचीत में उन्होंने बताया था कि उनकी मौसी ने मुस्लिम से शादी की है। उनके बड़े भाई ने भी इस्लाम कबूल किया है। उनकी मां सिख धर्म और पिता ईसाई हैं। विक्रांत ने खुद एक हिंदू लड़की से शादी की है। इस पॉडकास्ट में उन्होंने बताया था कि उनका घर मुमंबई में ऐसी जगह पर है जहां चर्च, मंदिर, मस्जिद औऱ गुरुद्वारा सारा कुछ है।
नेटवर्थः
विक्रांत मेसी का कुल नेटवर्थ 20 करोड़ का बताया जाता है। बताया जाता है कि वह अस फिल्म के लिए 1.2 से 2 करोड़ तक का चार्ज करते हैं। फिल्मों के अलावा वह कई बड़े ब्रैंड से भी जुड़े हैं। एक विज्ञापन के लिए वह 50 लाख तक की फीस लेते हैं। अपनी शादी के वक्त उन्होंने मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट लिया था। उन्हें महंगी गाड़ियों का भी शौक है। उनके कार कलेक्शन में वॉल्वो एस-90 डी4 है जिसकी कीमत 60 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ेंः
- Delhi Crime: क्राइम वर्ल्ड का लाला ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में
- CISf में निकलेंगी नौकरियां, गृह मंत्रालय ने दी दो बटालियन की मंजूरी
- Netflix की वेब सीरीज Black warrant जिस जेलर पर बनी उसका वीडियो इंटरव्यू, क्यों देखें वेब सीरीज
- यूपीआई पर बिना इंटरनेट कैसे करते हैं पेमेंट जानिए पूरा बात
- wildlife crime: दिल्ली में तीन करोड़ के सफेद गैंडे का सींग बरामद, 90 साल से रखे हुए थे घर में, घाटे से उबरने के लिए बेच रहा था