यू एस तक फैला चाइल्ड प्रोनोग्राफी का नेटवर्क, अब श्रीनगर से गिरफ्तारी

0
91

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई CBI) ने चाइल्ड प्रोनोग्राफिक नेटवर्क चलाने के आरोप में श्रीनगर के रहने वाले नियाज अहमद मीर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। उसकी पत्नी अमरीका के वाशिंगटन में रहती है। सीबीआई के मुताबिक मीर अपनी पत्नी के माध्यम से यूएस की नाबालिगों के पोर्न वीडियो भी बनवाता था।  इंटरनेट पर अश्लील वीडियो अपलोड (online child sexual abuse racket from India ) मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी CBI  ने आरोपी के श्रीनगर सहित कई लोकेशन पर की छापेमारी। वहां से बड़ी मात्रा में वेब कैम औऱ दूसरे सामान बरामद किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक USA में रहने वाली मासूम लड़कियों का पॉर्न वीडियो भी किया जा रहा था इंटरनेट पर अपलोड।

गौरतलब है कि 16 नवंबर को सीबीआई ने चित्रकूट से सिंचाई विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर रामभवन को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने हमीरपुर , बांदा ,चित्रकुट के रहने वाले करीब 50 से ज्यादा बच्चों /लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाया था उससे पैसे कमाने के लिए इंटरनेट पर अपलोड करता था ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here