लेट्स इन्सपायर बिहार गार्गी उद्यमी सखी सावन महोत्सव में 2028 तक बिहार के हर पंचायत तक गार्गी अध्याय का विस्तार करने का संकल्प

बिहार के चर्चित आईपीएस विकास वैभव द्वारा चलाए जा रहे, लेट्स इंस्पायर बिहार, गार्गी अध्याय द्वारा उद्यमी सखी सावन महोत्सव का आयोजन पटना में हवेली, कुर्जी पटना में किया गया जिसमें पटना के अलावा अन्य जिलों से महिला उद्यमियों द्वारा स्टॉल लगाए गए । इस कार्यक्रम के द्वारा इन महिला उद्यमियों को एक मंच प्रदान किया गया जिससे उनके हुनर को रोजगार मिले और सभी आत्मनिर्भर बन सकें ।

1
92
लेट्स इन्सपायर बिहार
लेट्स इन्सपायर बिहार

लेट्स इन्सपायर बिहार : बिहार के चर्चित आईपीएस विकास वैभव द्वारा चलाए जा रहे, लेट्स इंस्पायर बिहार, गार्गी अध्याय द्वारा उद्यमी सखी सावन महोत्सव का आयोजन पटना में हवेली, कुर्जी पटना में किया गया जिसमें पटना के अलावा अन्य जिलों से महिला उद्यमियों द्वारा स्टॉल लगाए गए । इस कार्यक्रम के द्वारा इन महिला उद्यमियों को एक मंच प्रदान किया गया जिससे उनके हुनर को रोजगार मिले और सभी आत्मनिर्भर बन सकें ।

लेट्स इन्सपायर बिहार में इस तरह महिला उद्ममियों ने लिया हिस्सा

महोत्सव में हस्तनिर्मित उत्पाद जैसे मसाला, सत्तू, ऑर्गेनिक आचार, सूट, साड़ी, कुकीज के साथ साथ महिलाओं द्वारा मेंहदी, मधुबनी पेंटिंग और जुट क्राफ्ट्स के सामान भी उपलब्ध थे । इस वर्ष का थीम “राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका” थी जिसमें बिहार राज्य की संस्कृति और परम्परा की झलक के साथ साथ महिलाओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों में इस संदेश को प्रसारित किया गया । सावन क्वीन, प्रिंसेस और नन्ही परी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है, जिसमें बिहार के विभिन्न राज्यों और भारत की विशेषता “विविधता में एकता” की झलक देखने को मिली ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस विकास वैभव जी ने अपने संबोधन में कहा की “2047 तक विकसित भारत में विकसित बिहार का निर्माण महिलाओं के अग्रणी योगदान से ही संभव है ।लेट्स इन्सपायर बिहार के अंतर्गत गार्गी अध्याय आज बिहार में संकल्पित एवं प्रबुद्ध महिलाओं का प्रमुख वैचारिक एवं सामाजिक मंच बन चुका है । आज 1,00,000+ व्यक्ति स्वैच्छिक रूप से अभियान में जुड़ चके हैं और गार्गी अध्याय द्वारा आज बिहार के 8 जिलों में वंचित विद्यार्थियों के लिए 15 गार्गी पाठशाला केन्द्रों पर निःशुल्क शिक्षादान समर्पित किया जा रहा है तथा वंचित महिलाओं के स्वरोजगार हेतु गार्गी कला कौशल केंद्रों तथा गार्गी कृत्या के माध्यमों से उत्कृष्ट प्रयास किया जा रहा है ।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पिछले 3 वर्षों में लगभग 600+ अग्रणी महिलाओं को सम्मानित किया जा चुका है । हमारा उद्देश्य हर ग्राम-नगर के हर जन-जन तक अभियान के संदेश को पहुंचाना है ताकि पूर्वजों की बृहत दृष्टि तथा शिक्षा, समता और उद्यमिता के मंत्रों के साथ बिहार विकसित हो सके । अतः हम गार्गी अध्याय को 2028 तक बिहार के हर पंचायत में स्थापित करना चाहते हैं जिसके लिए महिलाओं को बड़ी संख्या में अभियान के साथ जोड़ना होगा ।”

गार्गी सावन क्वीन, गार्गी सावन प्रिंसेस और गार्गी नन्ही परी के लिए क्रमश: पितम्मा सिन्हा, श्रुति वर्मा, अन्वी आनंद चयनित हुईं । कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रख्यात लोग गायिका नीतू कुमारी नूतन जी, आरजे रमा, जूरी के रूप में मिसेज इंडिया केन्या रूही सिंह जी, मिस दिवा प्राची पांडे, उपस्थित थीं। अन्य गणमान्य अतिथि में डाॅ बी प्रियम, डाॅ बिन्दा सिंह, डाॅ पूनम चौधरी जी, अमरावती जी इत्यादि
सम्मिलित हुईं ।

इस कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह रहा लगभग 700 की संख्या में महिलाओं और युवतियों ने इसमें भाग लिया । गार्गी अध्याय की मुख्य समन्यवक, डाॅ प्रीति बाला के साथ शायरीन इरम, नेहा सिंह, नम्रता कुमारी, बिंदु चौधरी, करिश्मा, अनुभूति वर्मा , शबनम अखौरी डाॅ प्रियंका सिन्हा इत्यादि सदस्य मौजुद रहें ।

यह भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 COMMENT