यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए टाप 20 परीक्षार्थी सम्मानित 

0
866
यूपीएससी परीक्षा को पास करना बहुत लोगों का सपना होता है, लेकिन इसी सपने को सच करनेवाले इस साल टाप 20 परीक्षार्थियों को केन्द्रीय कार्मिक मंत्रालय ने  सम्मानित.किया. यूपीएससी टाप 20 2017 में देश के हर हिस्से से छात्र हैं
https://youtu.be/ds1nuR3n8Z8
कर्नाटक की रहनेवाली नंदिनी ने अपने चौथे प्रयास में सफलता हासिल कर आईएएस एग्जाम टाप किया जबकि इलाहाबाद की रहनेवाली सौम्या पांडेय ने अपने पहले ही प्रयास में चौथा स्थान हासिल किया..रिषिकेश की रहनेवाली नमामि बंसल ने 14वीं जबकि जम्मू कश्मीर के रहनेवाले बिलाल अहमद भट्ट ने भी टाप 20 में अपनी जगह बनाई है
इसके अलावा जम्मू कश्मीर से कुल 14 छात्र यूपीएससी की परीक्षा में सफल हुए हैं..छात्रों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कार्मिक मंत्री जितेन्द्र सिंह ने इन सफल परीक्षार्थियों को आनेवाली चुनौती के लिये आगाह करते हुए कहा कि भविष्य में जब आपकी तैनाती होगी तो आपको सावधान रहना होगा कि किसी से आप बात कर रहे हैं तो चुपके से कहीं वो आपकी बात रिकार्ड तो नहीं कर रहा है..इसके अलावा अन्य वरिष्ठ नौकरशाहों ने भी अपना अनुभव बांटते हुये कहा कि हमेशा प्रशासनिक अधिकारी को ये ध्यान रखना चाहिए कि वो जनता के सेवक हैं और काम जनता के लिए ही करना है
बहरहाल इन टाप 20 के साथ लगभग1000 और परीक्षार्थी सफल हुए हैं यूपीएससी की परीक्षा में और अब देश के बदलते माहौल में जहां युवाओं की तादात सबसे ज्यादा है उन्हे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना होगा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now