पार्टी ड्रग्स इंडिया टू साउथ अफ्रिका वाया दुबई

0
778
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हाथ ड्र्ग तस्करी का बड़ा नेटवर्क हाथ आया है। ये नेटवर्क भारत से दक्षिण अफ्रीका तक फैला हुआ है। ब्यूरो ने पिछले 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए  तस्करी में लिप्त दो विदेशी महिलाओं और एक शातिर युवक को  गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिलाएं जाम्बिया और साउथ अफ्रीका की रहने वाली है युवक नाइजीरिया का रहने वाला है।
 तीनो की गिरफ्तारी दिल्ली एयरपोर्ट से हुई है। नारकॉटिक्स कट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ताज हसन के अनुसार जोनल निदेशक माधो सिंह की देखरेख में तूलाक मोरंग, आनंद कुमार और जांच अधिकारी सरिता कटारिया राजीव सेहरावत आदि की टीम ने  24 घंटे के भीतर तीन बड़ी ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया।आरोपी ड्रग्स के इस खेप को इंडिया से साउथ अफ्रीका ले जा रहे थे। इफेड्रिन नाम के इस ड्रग्स का इस्तेमाल पार्टी के लिए होता है। जिसकी कीमत एक करोड़ बताई जा रही है
एनसीबी को सूचना मिली थी कि जांबिया और साउथ अफ्रीका की रहने वाली महिला के पास भारी मात्रा में ड्रग्स है। आरोपी महिला छोटे छोटे पर्स में ड्रग्स को छुपा कर ले जा रही थी। ncb ये पता लगाने में जुटी है कि दिल्ली मे ये ड्रग्स आया कहा से और कौन इन विदेशी नागरिकों तक ड्रग्स की इस खेप को पहुँचाया।https://youtu.be/CcXvpIA7tDk

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fourteen − two =