पकड़ी गई साऊथ दिल्ली की चोर कामवाली, 60 लाख का सामान बरामद

0
678

इंडिया विस्तार, नई दिल्ली

सऊथ दिल्ली की सरिता वहार पुलिस ने घरों में काम करने के बहाने घुसकर कीमती सामान पर हाथसाफ करने वाली चोर-कामवाली को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान 30 साल कू मंजू के रूप में हुई है। उसकी निशानदेही पर 60 लाख रूपये के कीमती जेवरात बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक 9 सितंबर को जसोला विहार निवासी एक महिला ने शिकायत की थी कि  उसने एक मंजू नाम की महिला को कामवाली केतौर पर रखा था। 6 सितंबर से मंजू गायब थी। तीन दिन बाद यानि 9 सितंबर को महिला को अहसास हुआ कि उसकी आलमीरा से कीमति जेवरात लापता है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और मामले की जांच एसीपी धाल सिंह की देखरेख में सरिता विहार एसएचओ मुकेश त्यागी, एसआई वेंकटेश कुमा, एएसआई वीरदास ,हवलदार प्रमोद और महिला सिपाही अर्चना के जिम्मे सौंपी गई। जांच में पता चला कि मंजू को रखने से पहले पुलिस वेरीफिकेशन नहीं कराया गया था। सघन तलाशी के बाद पुलिस टीम ने मंजू को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में पता चला कि मंजू पहले भी कई घरोॆं में हाथ साफ कर चुकी है। वो कम पैसे पर काम करने के लिए तैयार हो जाती थी। इसी लालच में लोग उसे रख लेते थे। बाद में मौका पाते ही वो घर के कीमती सामान पर हाथ साफ कर लेती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 + seven =