रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ ने निजातपुर रेलवे स्टेशन से एक बैग चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरपीएफ के अनिरूद्ध राय बल के लोगों के साथ गश्त कर रहे थे। उसी समय मंडूआडीह से इलाहाबाद तक चलने वाली ट्रैन से एक संदिग्ध व्यकित बैग के साथ उतरा। पूछताछ में उसकी पहचान इंद्रजीत के रूप में हुई मिर्जापुर के रहने वाले इंद्रजीत के पास चोरी का बैग था। उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। बैग मे हजारों रूपये का सामान था। इंद्रजीत पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों के सामान पर हाथ साफ करता था।