Pista khane ke fayde-फाइबर और विटामिन से भरपूर पिस्ता विटामिन सी, प्रोटीन, आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम, विटामिन बी-6 और जिंक, कॉपर जैसे मिनरल्स का अच्छा सोर्स है। जाहिर है नमकीन पिस्ता खाने में जितने स्वादिष्ट लगते हैं उतने ही सेहत के लिए फायदेमंद भी हैं। पिस्ता में काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो डायबिटीज जैसी बीमारी को दूर रखने में मदद करते हैं। वजन घटाने में भी ये मददगार होता है।
Pista khane ke fayde Hindi
इसमें फैट और कैलोरी कम होती है। इसलिए इसको एक मात्रा में प्रतिदिन के डाइट में शामिल करना चाहिए। पिस्ता भले ही खाने में बेहद स्वादिष्ट लगे लेकिन इसकी निर्धारित मात्रा ही खानी चाहिए। विशेषज्ञ एक दिन में 15-20 पिस्ता ही खाने की सलाह देते हैं। इन्हें आप रोस्टेड करके भी खा सकते हैं, या भिगोकर खाने में भी ये लाभदायक होते हैं।
- पिस्ता की मात्रा निर्धारित है
- ज्यादा पिस्ता खाने से नुकसान भी हो सकता है
- मधुमेह को काबू करने में मदद करता है
पिस्ता से ब्लड शुगर कम करने में मदद मिलती है। पिस्ता मधुमेह के रोगी में ग्लाइसेमिक इंडेक्स और शरीर के सूजन को कम करता है। पिस्ता में आयरन की मात्रा भी अच्छी होती है। इससे शरीर में आयरन की कमी को दूर करने में मदद मिलती है। इससे शरीर में एनर्जी भी बनी रहती है। जिंक औऱ विटामिन बी-6 का अच्छा सोर्स होने के कारण इसे खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है।
रोजाना पिस्ता खाने से दिमाग और आंखों में भी सुधार होता है। रोजाना पिस्ता खाने से वजन घटाने में भी मदद मिलती है। पिस्ता में भरपूर फाइबर पाया जाता है जो भूख को कंट्रोल करता है। इससे डाइजेशन भी मजबूत बनता है। पिस्ता में विटामिन ई अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इससे स्कीन और बालों का सूखापन कम होता है। पिस्ता कॉपर का भी अच्छा सोर्स है।
पढ़ने योग्य-
- pm internship scheme के लिए आवेदन की आखिरी तारीख अब यह
- crime alert: स्कूटी का किश्त था चुकाना, instagram पर लड़की के नाम पर बना डाला खाता, फिर ऐसा किया कांड कि पुलिस के हाथ पांव फुल गए
- cyber fraud news: साइबर ठगी के इस तरीके को जान जाइए और रहिए सावधान, दिल्ली पुलिस की बड़ा खुलासा
- google hindi news: स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद में पारित हुआ प्रस्ताव संभावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता में-किसानों और लघु उद्योगों के हितों को मिले प्राथमिकता
- motivational speech: सारी लड़ाई अहंकार की लड़ाईः अरुण जायसवाल
(अस्वीकरण-सलाह सहित यह लेख केवल जानकारी के लिए है। http://indiavistar.com लेख में छपी किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी चिकित्सीय प्रयोग से पहले उचित डॉक्टर से सलाह जरूर लें। )