यूपीआई लाइट में ऑटो टॉप अप की सुविधा मिलेगी। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम(एनपीसीआई) यह सुविधा 31 अक्टूबर से देने जा रहा है। इसके जरिए उपयोगकर्ता को अपने बैंक खाते से बार बार यूपीआई लाइट में रकम जमा करने की जरूरत नहीं होगी। रकम स्वतः यूपीआई वॉलेट में जमा हो जाएगी। एनपीसीआई ने सर्कुलर जारी कर दिया है। इसके मुताबिक ग्राहक अपने यूपीआई लाइट खाते में अपनी पसंद की राशि फिर से जमा करने के लिए ऑटो टॉप अप विकल्प का इस्तेमाल कर सकेंगे।
यूपीआई लाइट में ऐसे मिलेगी यह सुविधा
गौरतलब है कि छोटे भुगतान के लिए यूपीआई लाइट की सुविधा शुरू की गई है। इसके जरिए 500 रुपये तक के भुगतान के लिए पिन की जरूरत नहीं पड़ती है। इससे ज्यादा राशि के लिए पिन की जरूरत पड़ती है। इसमें राशि रखने की अधिकतम सीमा 2000 रुपये है। इसका मतलब है कि ग्राहक एक बार में 2000 रुपये तक का ही टॉप अप कर सकते हैं। इस सुविधा में ग्राहक को बैंक खाते से यूपीआईलाइट खाते में आने वाली एक निश्चित राशि तय करनी होगी।
यदि किसी ग्राहक ने टॉप अप के लिए 1000 की राशि तय की है तो जैसे ही वॉलेट में बैंलेस खत्म होगा वैसे ही 1000 रुपये खुद से उसमें जुड़ जाएंगे। ऑनलाइन भुगतान करने वालों को इससे काफी आसानी होगी। जारीकर्ता बैंक यूपीआईलाइट पर ऑटो टॉप अप की सुविधा देंगे। एक दिन में अधिकतम पांच बार ही बैंक खाते से निर्धारित तय रकम जोड़ी जा सकेगी।
संबंधित थर्ड पार्टी भुगतान ऐप सेवा कंपनियों और बैंकों को मैनडेट सुविधा लागू करते वक्त सत्यापन करना होगा। यूपीआई डिजिटल भुगतान करने का सबसे लोकप्रिय माध्यम है। यूपीआई पेमेंट का चलन बहुत तेजी से बढ़ गया है, इसी कड़ी में एक अहम फैसला लेते हुए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का उपयोग करके कर भुगतान के लिए लेनदेन सीमा बढ़ा दी है, जिससे लोग अब एक ही लेनदेन में 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर पा रहे है।
यह भी पढ़ें
- BHIM App में आया बायोमेट्रिक पेमेंट फीचर | अब चेहरे या फिंगरप्रिंट से करें UPI भुगतान | NPCI का बड़ा कदम
- साइबर सुरक्षा अलर्ट: निष्क्रिय बैंक खातों का दुरुपयोग, मनी म्यूल स्कैम से कैसे बचें
- NPCI के इस कदम से होने वाले फायदे और नुकसान आप भी जान लीजिए
- crime story: बाप रे बाप इतनी डिग्रीयां हासिल करने वाला डकैत!
- पुलिस के इस खास ग्रुप का गेट-टुगेदर क्यों है महत्वपूर्ण, क्या कर रहा है यह ग्रुप, जानिए इस खास पुलिस ग्रुप को
[…] किसी को भुगतान करना हो लोग तत्काल यूपीआई का सहारा लेकर यह काम झट से कर लेते हैं। […]