स्वास्थ्य बीमा देश के हर बुजुर्ग को मिले इसका फैसला सरकार कर चुकी है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख का निशुल्क उपचार देने की योजना का शुभारंभ पीएम नरेन्द्र मोदी जल्दी ही करेंगे। इसकी तारीख तय की जा रही है। सवास्थ्य मंत्रालय भी जल्द ही इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर देगा। इस लेख में हम जानेंगे कि मुफ्त उपचार योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया क्या है, किसे लाभ मिल सकता है, योजना का दायरा और किन बीमारियों का इलाज होगा।
स्वास्थ्य बीमा के हर सवाल का जवाब यहां
मुफ्त उपचार योजना में पंजीकरण कराने के लिए सबसे पहले लाभार्थी को नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की वेबसाइट या आयुष्मान मोबाइल एप पर पंजीकरण कराना होगा। यहीं पर 70 वर्ष से अधिक उम्र के लिए राजिस्ट्रेशन लिंक मिलेगा। जो लोग पहले से योजना में कवर हो रहे होंगे उन्हें अपने केवाईसी अपडेट कराने होंगे। पहली बार शामिल होने वालों को ओटीपी के जरिए पंजीकरण कराना होगा। उम्र प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड जरूरी है। आधार के अलावा किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं है।
पंजीकरण कराते ही लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड जनरेट होगा और वह तत्काल उसका लाभ लेना शुरू कर सकता है। जिस व्यक्ति के पास निजी स्वास्थ्य बीमा है या ईएसआई के तहत उसे लाभ मिल रहा हैवह साथ साथ इसका लाभ ले सकता है। सीजीएचएस, ईसीएचएस या राज्य या केंद्र की किसी योजना का लाभ लेने वाले को किसी एक को चुनना होगा। जो परिवार पहले से कवर हो रहे हैं उनमें बुजुर्गों के लिए 5 लाख का अतिरिक्त टॉपअप दिया जाएगा। इसे 70या उससे अधिक उम्र वाले ही कर पाएंगे। दो बुजुर्ग होने पर बीमा राशि 5 लाख ही होगी।
इस योजना के दायरे में 70 और उससे अधिक उम्र के सभी नागरिक शामिल हैं। इससे 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित होंगे। 4.5 करोड़ परिवारों को लाभ होगा। पात्रों को विशेष कार्ड जारी किया जाएगा। इस समय 30 हजार 174 से ज्यादा अस्पताल आयुष्मान से जुड़े हुए हैं। 6 करोड़ से ज्यादा लोग मुफ्त इलाज करा चुके हैं। इसके तहत नेत्र, मानसिक स्वास्थ्य, जलना चोट लगना, फ्रैक्चर, हड्डियों और जोड़ो से संबंधित उपचार शामिल हैं।
इसके अलावा कैंसर उपचार, कीमोथेरेपी, सर्जरी, डायरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, निमोनिया, एचआईबी सहित अन्य बीमारियों का उपचार शामिल है। इसमें टेस्ट, उपचार औऱ परामर्श के अलावा दवा और चिकित्सा उपभोग्य वस्तुएं, डायग्नास्टिक औऱ लैब टेस्ट आदि भी शामिल हैं। इस समय उत्तर प्रदेश में 5.11 करोड़ औऱ मध्य प्रदेश में 4.2 करोड़ लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है।
यह भी पढ़ें
- Agniveer:अग्निवीर में होगी स्थाई नौकरी! जानिए ताजा अपडेट कैसे होती है भर्ती, जानिए पूरा प्रोसेस
- आईपीएस महिला अफसर ने जीता ये वाला स्वर्ण पदक
- sapne me Chhata dekhna-सपने में छाता देखने का मतलब होता है एक खास संकेत
- PM Internship scheme: 5 हजार महीना पाने के लिए आप भी पीएम इंटर्नशिप के लिए कर सकते हैं आवेदन जानें पूरा नियम
- Sapne me Hansana:सपने में खुद को हंसते हुए देखना क्या संकेत दे रहा है
[…] से जमा करने के लिए ऑटो टॉप अप विकल्प का इस्तेमाल कर […]
[…] शांति स्थापित करने की मांग को लेकर दिल्ली पहुंचे […]