Member of parliament : लोकसभा चुनाव 2024 अब संपन्न हो चुका है। चुनाव परिणामों ने देश की जनता मूड बता दिया है। इस बार चुनाव में जहां कई दिग्गज पराजित हुए हैं तो कईयों ने जीत का परचम लहराया है। आपके मन में भी सवाल उठता होगा कि देश के 542 लोकसभा क्षेत्रों से जो सांसद चुनकर लोकसभा जा रहे हैं उन्हें क्या सुविधाएं मिलती हैं। इस लेख में जानिए सांसदों को मिलने वाली सैलरी, सुविधाएं और सुरक्षा के बारे में।
सांसदों को इतनी मिलती है सैलरी
संसद सदस्य अधिनियम 1954 के तहत एक सांसद सैलरी और सुविधाओं का हकदार होता है। बताया जाता है कि सांसदों को हरेक माह 1 लाख रुपये सैलरी के मिलते हैं। इसके अलावा 1 अप्रैल 2023 से एक नया नियम लागू किया गया था इसके तहत सांसदों की सैलरी और दैनिक भत्ते में हर पांच साल के बाद बढ़ोत्तरी करने का प्रावधान है। सैलरी के अलावा सांसद को संसदीय सत्र में हिस्सा लेने, समिति की बैठक में शामिल होने, इस काम से जुड़े यात्रा के लिए अलग से भत्ता दिया जाता है।
ये भी भत्ते और सुविधाएं
सांसद जब सड़क मार्ग से यात्रा करते हैं तो उन्हें 16 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से भत्ता मिलता है। इसके अलावा सांसद हर महीने 70 हजार रुपये निर्वाचन क्षेत्र के भत्ते के रूप में मिलते हैं। इन्हें अपने दिल्ली निवास या कार्यालय में फोन लगवाने के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है। ये सारा बिल खर्च सरकार उठाती है। इन्हें 50 हजार लोकल कॉल फ्री है। कार्यालय या व्यय भत्ते के रूप में 60 हजार रुपये प्रतिमाह का भत्ता भी इन्हें मिलता है।
सांसद को रेल यात्रा का मुफ्त पास भी मिलता है। ये पास किसी भी ट्रेन के फ्स्ट क्लास या एक्जीक्यूटिव क्लास का होता है। सरकारी काम के सिलसिले में विदेश यात्रा करने पर भी सांसद को सरकारी भत्ता दिया जाता है। हर सांसद को मेडिकल फैसिलिटी भी मिलती है। वह किसी भी सरकारी या रेफर कराने के बाद निजी अस्पताल में इलाज करा सकता है। इसके अलावा उसे सरकारी खर्चे पर केयर टेकर और सुरक्षाकर्मी भी मिलता है।
यह भी पढ़ें
- तुर्की के खिलाफ स्वदेशी जागरण मंच का बड़ा प्रदर्शन
- तिहाड़ जेल में की थी हत्या, पैरोल मिली तो फरार हो गया, 16 साल बाद क्राइम ब्रांच ने इस तरह दबोचा
- cybersecurity tools का फायदा आप भी उठा सकते हैं जानिए कैसे
- sim card छोड़ने से पहले याद कर लें ये तीन बातें
- firewall authentication: क्या है फायरवॉल, जानिए इसकी सबसे महत्वपूर्ण सेटिंग
[…] पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन करेगा, ताकि आप आसानी से अपने घर से इन […]