let’s inspire bihar अभियान ने बिहार के युवाओं को रास्ता दिखा दिया है। रास्ता जहां से बिहार के भविष्य की इमारत खड़ी होती है। आईपीएस विकास वैभव द्वारा शुरू किए गए अभियान let’s inspire bihar में अब तक बिहार के विभिन्न जिलो में एक दर्जन से अधिक कार्यालय खुल चुके हैं। अभियान से 1 लाख दस हजार से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। विभिन्न तरह की गतिविधियो के जरिए अभियान ने युवाओं को बिहार के नवनिर्माण का रास्ता दिखा दिया है।
let’s inspire bihar के प्रणेता के लिए उमड़ पड़ती है जनता
इस समाचार के साथ दिए गए वीडियो लिंक को क्लिक कर वीडियो देखेने से आप समझ जाएंगे कि इस अभियान के प्रति बिहार के लोगों में किस तरह उत्साह है। यही वजह है कि रविवार के दिन भी आईपीएस विकास वैभव संवाद करने निकल जाते हैं। उनका स्वागत भी जगह जगह जोरदार तरीके से होता है। वजह बिहार के नव निर्माण के प्रति लोगों में उम्मीद और उत्साह की जागरूकता का है।
नालंदा के हरनौत में क्षेत्रीय कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर आईपीएस विकास वैभव ने बिहार के नवनिर्माण में जुटने का आहवान किया। श्री वैभव ने कहा कि आवश्यकता है कि हम सभी जातिवाद व संप्रदायवाद से ऊपर उठकर बिहार के विकास में अपना योगदान दें। विकास वैभव के अभियान से भारी संख्या में नए लोग जुड़ रहे हैं। जुड़ने वाले लोग अपने अपने कार्यक्षेत्र के माध्यम से समाज हित में आंशिक भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।
हरनौत के गोनावा पटेल नगर एवं किचनी ग्राम में गायत्री परिवार से जुड़े सदस्यों के बीच भी युवा संवाद में विकास वैभव ने 2047 तक विकसित भारत में विकसित बिहार को भूमिका को लेकर आह्वाहन किया। इस अवसर पर किचनी के डा० विनोद कुमार सिंहा, नालंदा अध्याय मुख्य समन्वयक रघुवंश कुमार सहित विनोद कुमार सिंह, रामजन्म यादव, मयंक कुमार, प्रमोद कुमार, आमोद कुमार, राम नरेश यादव, सुरेंद्र प्रसाद अकेला, जिला परिषद कमलेश यादव, मुकेश सिंह, नीरज कुमार, अमित आनंद, ज्वाला प्रसाद एवं अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़ेंः
- pf uan number kaise nikale: पीएफ खाते के लिए यूएएन नंबर कैसे निकालें
- लेट्स इंस्पायर बिहारः छपरा में होगा कैसा संवाद, हो रही कैसी तैयारी
- cyber fraud news: शेयर बाजार में निवेश, व्हाट्स एप्प ग्रुप और साइबर ठगी के इस सनसनीखेज तरीके को आप भी जानिए और सावधान हो जाएं
- fever dream meaning: क्यों आता है बुखार का सपना, क्या देता है संकेत
- vikrant massey: क्या आप जानते हैं विक्रांत मेसी की ये बातें
[…] के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार द्वारा सासाराम के फजलगंज स्टेडियम […]