gangster-डिजिटल क्राइम वर्ल्ड का ऐसे हुआ खुलासा, देश भर से नौ गैंगस्टर, 1 नाबालिग पकड़े गए, पिस्टल गोली बरामद

gangster-दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने डिजिटल क्राइम वर्ल्ड का खुलासा किया है। देश भर के सात राज्योंं में स्पेशल सेल की कार्रवाई के दौरान 9 गैंगस्टर और 1 नाबालिग पकड़े गए हैं। इनसे 7 पिस्टल, 31 कारतूस और 11 मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

0
138
gangster
gangster

gangster-दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने डिजिटल क्राइम वर्ल्ड का खुलासा किया है। देश भर के सात राज्योंं में स्पेशल सेल की कार्रवाई के दौरान 9 गैंगस्टर और 1 नाबालिग पकड़े गए हैं। इनसे 7 पिस्टल, 31 कारतूस और 11 मोबाइल फोन बरामद हुआ है। ये सभी एक ऐसे डिजिटल क्राइम वर्ल्ड का हिस्सा थे जिसमें सभी ऑनलाइन आपस में जुड़े हुए थे। इनसे विदेशों और जेल में बैठे बड़े गैंगस्टर अपने इशारे पर वारदात करवाते थे।

gangster-देश भर में यूं चला ऑपरेशन

स्पेशल सेल की डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा के मुताबिक एसीपी ललित मोहन नेगी और ह्रदय भूषण की देखरेख और इंस्पेक्टर शिव कुमार और सतीश राणा के नेतृत्व में दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। पकड़े गए सभी आरोपी गोल्डी बरार-लारेंस विश्नोई सिंडिकेट के ऑपरेटिव हैं। ये सभी सनसनीखेज वारदात की फिराक में थे।

पकड़े गए आरोपियों में से दो को दिल्ली, 1 को राजस्थान, 1 मध्य प्रदेश, दो यूपी, दो पंजाब, 1 हरियाणा और 1 बिहार से हैं। विदशों और जेलो में बैठे गैंगस्टरों के इशारे पर हो रही वारदातों के मद्देनजर स्पेशल सेल जांच कर रही थी। इसी दौरान पता चला कि दिल्ली एनसीआर और सटे राज्यों में गोल्डी बरार औऱ लारेंस विश्नोई के इशारे पर हत्या, जबरन वसूली, फायरिंग आदि वारदातों को अंजाम देने के लिए एक सिंडिकेट सक्रिय है।

इनमें से कुछ पहले भी वारदातों में लिप्त रहे हैं। इसी के आधार पर स्पेशल सेल ने मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू की। इस दौरान दिल्ली के शास्त्री पार्क पुश्ता से 1 पिस्टल और 4 कारतूस के साथ पंजाब के जसप्रीत सिंह और 1 पिस्टल और 3 कारतूस के साथ कानपुर के धर्मेंद्र को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।

इसी तरह हरियाणा के सोनीपत से मंजीत, पंजाब के मोहाली से गुरपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया। गुरपाल से 1 पिस्टल और 6 कारतूस बरामद हुए। मोहाली से ही मंजीत सिंह गुरी को भी गिरफ्तार किया गया। राजस्थान से अभय सोनी उर्फ कार्ति उर्फ कबीर को 1 पिस्टल और 3 कारतूस के साथ लखनऊ से सचिन उर्फ राहुल को 1 पिस्टल और 6 कारतूस के साथ और एक नाबालिग को भी सीतापुर से 1 पिस्टल और 5 कारतूस के साथ पकड़ा गया।

  1. मध्य प्रदेश से संतोष उर्फ सुल्तान बावा को 1 पिस्टल और 4 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। बिहार के वैशाली से संतोष कुमार को पकड़ा गया।

ganster-ऐसे जुड़े हुए थे तार

  1. मंजीत सिंह गुरी 8 वीं तक पढ़ा है वह पहले ही तीन मामलो में लिप्त रहा है। गोल्डी बरार के कहने पर वह पिछले साल अपने साथी गुरपाल के साथ जिरकपुर में एक प्रोपर्टी डीलर की हत्या करने की साजिश कर चुका है। इसी तरह उसका साथी गुरपाल 12 वीं तक पढ़ा है। जसप्रीत सिंह उर्फ राहुल 12 वीं तक पढ़ा है और वह पहले मादक पदार्थों की तस्करी और आर्म एक्ट में अमृतसर में लिप्त रहा है।
  2. सचिन ने 12 वीं के बाद आईटीआई डिप्लोमा कर रखा है। वह साल 2014 में बरेली में हुए एक लूटपाट में लिप्त रहा है। वह लारेंस गैंग को हथियार सप्लाई कर रहा था। संतोश उर्फ सुल्तान बावा कुख्यात गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का फॉलोवर है। दुर्लभ की साल 2020 में हत्या हो गई। इसके बाद वह फेसबुक पर कई ग्रुप से जुड़ा और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने लगा।
  3. सोनीपत से पकड़ा गया मंजीत 9वी तक पढ़ा है वह लारेंस विश्नोई गैंग से प्रेरित था और उन्हें हथियार देता था। अभय सोनी उर्फ कबीर 10 वीं तक पढ़ा है। उसके पिता ज्वेलर थे लेकिन कारोबार में भारी नुकसान हुआ। इसके बाद उसने फेसबुक पर राजस्थान शूटर्स के नाम से पेज बनाकर लूटपाट आदि में शामिल रहने लगा। धर्मेंद्र उर्फ कार्तिक कोयम्बटूर में कोल्ड स्टोरेज में काम करता है मगर वह भी फेसबुक पर कई क्रिमिनल ग्रुप में जुड़ा रहा। संतोष ने बीएससी तक पढ़ाई कर रखी है । वह लारेंस गोल्डी गैंग को हथियार सप्लाई करता है।

पढ़ने योग्य

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now