Airport-आजकल ज्यादातर लोग मंजिल पर पहुंचने के लिए फ्लाइट का सहारा लेते हैं। फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट पर जाना जरूरी हो जाता है। लेकिन क्या आज जानते हैं कि एयरपोर्ट पर आज किसी भी शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। कुछ ऐसे शब्द हैं जिनका इस्तेमाल यहां प्रतिबंधित है। इन प्रतिबंधित शब्दों का इस्तेमाल करने पर सुरक्षा एजेंसियां आपको जेल भेज सकती हैं। तो आइए जानते हैं कौन से शब्दों का इस्तेमाल हम नहीं कर सकते हैं।
Airport-एयरपोर्ट
फ्लाइट पकड़ने के लिए जब हम हवाईअड्डा पहुंचते हैं तो कई बार मजाक में या रील बनाते समय सहजता से बम, हाइजैक जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर बैठते हैं। लेकिन कुछ शब्द ऐसे हैं जिनका प्रयोग देश और दुनिया भर के हवाई अड्डों पर प्रतिबंधित है। इन शब्दों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियां कार्रवाई कर सकती हैं और इन्हें जेल भी जाा पड़ सकता है।
इन शब्दों पर है पाबंदी
एयरपोर्ट पर प्लेन हाईजैक, आतंकवाद से संबंधित शब्द, बम, एक्सप्लोसिव जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना कानूनन जुर्म है। इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कुछ मामलो में भारतीय दंड संहिता की धारा 182(किसी लोकसेवक को गलत जानकारी देना जिससे वह किसी के खिलाफ कानूनी शक्ति या बल प्रयोग के लिए प्रेरित हो।), धारा 505 (1)(b) (जनता में भय पैदा करने के मकसद से अफवाह फैलाना) और धारा 268 (उपद्रव फैलाना) के तहत कार्रवाई हुई है।
पढ़ने योग्य
- salman khan और sanjay dutt एक साथ नजर आएंगे हॉलीवुड की फिल्म में
- PM Internship scheme के लिए खुल गया फिर से पोर्टल जानिए पूरी खबर
- खास seminar में सीनियर फॉरेस्ट अफसर के इस पुस्तक की क्यों हुई चर्चा
- coaching ceentre पर होने लगी कार्रवाई, पढ़ लें यह जरूरी खबर
- crime alert: पहले था स्नैचर, पैसे की लालच में बन गया तस्कर अब पहुंच गया जेल
[…] देश के तमाम शहरों में स्कूल, अस्पताल एयरपोर्ट तक को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं। […]