[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
देश की राजधानी दिल्ली पर आतंक का खतरा मंडरा रहा है। जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के 4 आतंकवादी दिल्ली में दाखिल हो गए हैं। इस वजह से दिल्ली में हाई अलर्ट (high alert) शुरू कर दिए गया है। रिपोर्ट के मुताबिक आंतकवादी के पास हथियार भी है। ये आतंकवादी जम्मू-कश्मीर से 4 आतंकी ट्रक मे सवार होकर दिल्ली के लिए निकले है। जिसके बाद दिल्ली High alert पर है ।
दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर इलाको मे तलाश शुरू कर दी है। किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने के इरादे को नाकाम करने के लिए दिल्ली के सभी जिला DCP, स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, स्पेशल ब्रांच और पुलिस (Delhi Police) की अन्य सभी युनिट को अर्लट पर रखा गया है इसलिए कश्मीर नंबर के वाहनों की तलाशी शुरू कर दी गई है।
दिल्ली के मकान मालिकों से अनुरोध किआ गया है की किसी भी किरायदार को घर देने पहले उसकी सारी जानकारी ले फिर ही किराये पर घर दे।