दिल्ली के श्मशानों और कब्रिस्तानों का भी बुरा है हाल

0
151

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। दिल्ली के श्मशानों और कब्रिस्तानों में भी हाल बेहाल हे रहा है। एमसीडी ने कोविड मरीजों के अंतिम संस्कार की रिपोर्ट तैयार की है इसके मुताबिक अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान जितने कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार किया गया, उसकी तुलना में इस साल एक महीने में ही 71 प्रतिशत् कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है।
अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक नार्थ और साउथ एमसीडी इलाके में 11180 कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार किया गया था। जबकि इस साल अप्रैल में इन 28 श्मशानों और कब्रिस्तानों में 7909 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। इनमें साउथ एमसीडी के 9 श्मशान औऱ कब्रिस्तानो में 3931 और नार्थ एमसीडी के 14 श्मशान और कब्रिस्तानो में 3978 कोविड मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया है। अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक नार्थ एमसीडी के तमाम श्मशानों और कब्रिस्तानो में 5504 कोविड मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया था। इसमें निगमबोध घाट पर 3097, पंचकुईयां रोड पर 551, मंगोलपुरी में 749 और बेरीवाला बाग में 623 कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार हुए। इसी तरह साउथ एमसीडी में 5676 कोविड मृतकों के अंतिम संस्कार किए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here