पालनपुर में पकड़े गए रेलयात्रियों के लुटेरे

0
918
👁️ 474 Views

रेलवे पुलिस बल ने अहमदाबाद डिविजन के पालनपुर रेलवे स्टेशन से 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर शैलेश कुमार दुबे की टीम के ह्त्थे चढे ये लुटेरे छापीपुर से पालनपुर के बीच रेलयात्रियों से लूटपाट के लिए कुख्यात थे। इनके क्बजे से बारी मात्रा में नकदी औऱ लूटपाट किए गए सामान बरामद हुए हैं।

इसी तरह इंस्पेक्टर संजय कुमार की टीम ने सूरत रेलवे स्टेशन पर अमीन नामक मोबाइल झपटमार को उस समय दबोज लिया जब वह एक रेलयात्री से मोबाइलव छीनकर भाग रहा था।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now