अनलॉक 3(Unlock 3) में मिल सकती हैं ये छूट

Unlock 3
👁️ 498 Views

अनलॉक 3(Unlock 3) में सिनेमा हॉल सोशल डिस्टनसिंग के साथ खोला जा सकता है

सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 1 अगस्त से सिनेमा हॉल खोलने का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा।

सिनेमा हॉल मालिको से सूचना प्रसारण मंत्रालय की कई दौर की हुई बैठक।

सिनेमा हॉल मालिक 50 फीसदी दर्शको के साथ थियेटर शुरू करने के पक्ष में।

लेकिन मंत्रालय चाहता है कि शुरुआत में 25 फीसदी सीट के साथ सिनेमा हॉल खोला जाए और नियमो का सख्ती से पालन हो।

सिनेमा हॉल के साथ जिम भी खोला जा सकता है Unlock 3 में ।

अनलॉक 3 में कुछ और छूट मिल सकता है राज्यो को ।

31 जुलाई को अनलॉक 2 खत्म हो रहा है।

लेकिन स्कूल और मेट्रो फिलहाल नही शुरू होंगे।

31 जुलाई तक गृह मंत्रालय कर तरफ से Unlock 3 की गाइड लाइन जारी कर दी जाएगी।

सोशल मीडिया में छाया Kargil Vijay Diwas

पढ़े पूरी खबर सोशल मीडिया में छाया Kargil Vijay Diwas 

Latest Posts