👁️ 28 Views
दिल्ली के किर्ती नगर पुलिस ने बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस सिलसिले में 3 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनके कब्जे से 6 बच्चों को आजाद कराया गया। इनके कब्जे से 8 कीमती मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। आजाद कराए गए बच्चों की उम्र 9-11 साल के बीच का है। ये सभी बच्चे झारखंड के साहबगंज के हैं।
जानकारी के मुताबिक पंजाबी बाग एसीपी की देखरेख और किर्ती नगर एसएचओ अनिल शर्मा के नेतृत्व में हेडकांस्टेबल विकी, मनोज और कांस्टेबल संजीव, विपिन आदि की टीम ने अनिल मंडल, संदीप कुमार और चंद्रशेखर कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार कर बच्चों की तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया। इनकी गिरफ्तारी से किर्ती नगर थाने में दर्ज 4 मामले सुलझा लिए गए। बच्चों से बातचीत में पता लगा कि गिरोह काफी समय से बच्चों की तस्करी में लगा हुआ था।