गोरखपुर में पकड़े गए रेलवे टिकट के दलाल

0
895
👁️ 622 Views

रेलवे सुरक्षा बल ने गोरखपुर मे टिकट के दलाल को गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी से पता चला है कि रेलवे के ईटिकट भी फर्जी नामो के बनाए जा रहे हैें। इन्द्रजीत के इस शख्स के पास से आरपीएफ ने 15 ईटिकट बरामद किए जो फर्जी नामों पर बने हुए थे। आरपीएफ के गोरखपुर प्रभारी मुकेश कुमार सिंह की टीम ने 22 सितंबर को सूर्यविहार क्रासिंग के पास छापेमारी की थी जहां से ईटिकट के रैकेट का भंडाफोड हुआ है।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now