दिल्ली की सड़कों पर गुजरने वाले वाहन चालकों ने कई बार कार की खिड़की पर किन्नरों को ताली बजा कर पैसे मांगते देखा होगा। मगर ये दृश्य जल्दी ही बदलने वाला है। दिल्ली के चौराहों पर किन्नर नजर तो आएंगे मगर वाहन चालकों से पैसे मांगते हुए नहीं बल्कि दिल्ली की ट्रैफिक का परिचालन करते हुए। जी हां शुरूआत में दिल्ली के 50 किन्नरों को सड़क सुरक्षा की ट्रेनिंग दी गई है। आने वाले दिनों में ये किन्नर दिल्ली के वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करते नजर आएंगे। इसके लिए बकायदा इन्हें ड्रेस कोड भी दिया गया है- यानि ये लोग ब्लू साड़ी, सफेद ब्लाउज और ट्रैक शूट में नजर आएंगे।
जगह जगह पर ये किन्नर सीट बेल्ट बांधने, हेल्मेट बांधने, जेब्रा क्रांसिग का उल्घन, रेड लाइट जंप करने पर रोकते हुए नजर आएगे। इन नियमों का सुचारु रुप से पालन कराने के लिए इनकों ट्रैफिक पालन के नियमों की दो दिन की ट्रैनिंग भी दी गई है। ये भी बताया गया है कि अगर सड़क पर कोई आपका मजाक उड़ाता है, झगडा करता है तो प्यार से ही उस शख्स को समझाएं। खास बात ये भी कि अगर आप नहीं मानें तो शायद ये गाना गा कर भी आपको ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर सकते है। दिल्ली लिगल सर्विस ऑथरिटी ने इनके लिए खास ड्रेस भी तैयार करवा रही है। नीले रंग की साड़ी, सफेद ब्लाउज, इसके अलावा, ट्रैक सूट और टोपी का इंतजाम भी किया गया है।










