यह है बदलता बनारस

0
746

आलोक वर्मा

अपने विरोधियों को माकूल समय पर माकूल जवाब देने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस तरह पीछे नहीं रहते वैसे ही उनके भरोसे रहने वालों के लिए काम करने से भी वो पीछे नहीं रहते। चाहे फिर उनके अपने संसदीय क्षेत्र बनारस की बात क्यों ना हो तभी तो कभी लोग अमेठी का नाम लिया करते थे मगर विकास की दौर में बनारस लगातार सबको पीछे छोड़ रहा है। जी हां मोदी जी की देखरेख में बदल रहा है बनारस।

  मोदी के सांसद बनने से पहले तक गुरुधाम कालोनी उपेक्षित थी। यहां मवेशियों की फैलाई गई गंदगी, कच्‍ची सड़कें, बेतरतीब पटरियां और अतिक्रमण हुआ करता था। स्‍ट्रीट लाइट के बारे में तो यह कालोनी अभागी थी। अब यह गुरुधाम कालोनी देश-दुनिया की सबसे सुंदर और सुविधाओं से युक्‍त कालोनी में तब्‍दील हो गई है। कालोनी में सभी मकान के बाहरी हिस्‍से एक ही रंग में रंग चुके हैं, पटरियां दुरुस्‍त ही नहीं बल्कि सजावटी पत्‍थरों से युक्‍त हो चुकी हैं, हेरिटेज लाइट और उसपर लगे गमले शान बढ़ा रहे हैं। बिजली के लटकते सभी तार गायब हो गए और आइपीडीएस के चलते अंडरग्राउंड केबिलिंग हो चुकी है।

यह बदलता रंग केवल इसी कालोनी का नहीं है बल्कि मिल रहे ढेरों सौगातों ने बनारस को निहाल कर दिया है, वैसा प्रयास इस देश में इससे पहले न कभी हुआ न होने वाला है।

शहर की सभी सड़कों और बड़ी कालोनियों में हेरिटेज लाइट लग चुकी है। रा में इन स्‍वेत धवल रोशनी के बीच से गुजरना अद्भुत अहसास कराता है। दुर्गाकुंड सहित नगर के कई कुंड संवर और निखर उठे हैं, अब वहां रंगीन फौव्‍वारे लोगों को लुभाते हैं। पहले इन कुंडों में और आसपास इतनी गंदगी होती थी कि लोग पास से गुजरने से कतराते थे अब यहां हेरिटेज बेंचों पर घंटों बैठते हैं और मोदी जी द्वारा किए गए विकास को निहारते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here