बरसात में पौधा लगाने का कर रहे हैं विचार तो पढ़ लीजिए जनाब-कौन सा पौधा है आपकी राशि का

0
1928
श्रीमद भागवत भूषण पंडित जीवेश कुमार शास्त्री ज्योतिषचार्य
– मेष और वृशिचक राशि वाले जातक को मंगल देव के लिए लाल फल-
फूल वाले पेड़ पौधे लगाना चाहिए। – वृष और तुला राशि के जातकों का राशि स्वामी शुक्र
होता है इसलिए उन्हें सफेद फल-फूल वाले बड़े पेड़ पौधे लगाने से लाभ होगा।- कन्या और मिथुन राशि के जातक बुध ग्रह के अनुसार बिना फल और बिना फूल वाले छोटे पौधे लगा सकते है। कर्क राशि वाले लोगों का राशि स्वामी चंद्रमा होता है,इसलिए उन्हें अपने बगीचे में
तुलसी या अन्य छोटे-छोटे औषधीय पौधे लगाएं और उसमें प्रतिदिन पानी दें। सिंह राशि वालों को लाल रंग के फूल वाले बड़े पेड़ या आकड़े का पेड़ लगाने से लाभ होगा। धनु और मीन राशि बृहस्पति देव की राशि है इसलिए इस राशि के जातकों को पीले फल वाले वज्रदंती या पीपल के पेड़ लगाना चाहिए। मकर और कुंभ राशि के व्यक्ति अपने राशि स्वामी शनि के अनुसार बिना फल-फूल वाले पेड़ पौधें
लगाएं। सभी पेड़-पौधे पूरब दिशा में लगाने चाहिए। ग्रह के बुरे
प्रभाव से बचने के लिए वायव्य कोण में यानी पश्चिम और उत्तर दिशा के बीच में भी कुछ बड़े पेड़ लगाए जा सकते हैं।
 वेदों में लिखा है की जब तक आपके दूवारा लगाया हुआ वृक्ष और उसके बीजों से उत्पन्न वृक्ष पृथ्वी पर रहेंगे तब तक आपको स्वर्ग से कोई नही निकाल सकता .
स्कंद पुराण के अनुसार आप बहुत ही पूण्य आत्मा है अगर आपका लगाया पौधा किसी को सुख पहुचाता हैं |
.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here