रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर मोबाइल फोन पर हाथ शख्स करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। उसे आरपीएफ कांस्टेबल मनोज मीणा ने पीछा कर दबोचा।
जानकारी के मुताबिक हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस 27 सितंबर की शाम करीब 4 बजे उधना स्टेशन से रवाना हुई। उसी समय ट्रेन के एस4 के यात्री दिलीप से एक बदमाश मोबाइल छीन कर भागने लगा। दिलीप ने शोर मचाया जिसे सुनकर स्टेशन पर डयूटी दे रहे आरपीएफ कांस्टेबल मनोज मीणा ने दौड़कर उसका पीछा किया औऱ धर दबोचा। इसके बाद उसे उधना रेलवे पुलिस बल की चौकी पर ले जाया गया दहां सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि वो मोबाउल चोर है। उसके कब्जे से 2 मोबाइल फोन बराद किया गया।