नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। दिल्ली के विवेक विहार इलाके में दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजकुमार की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी,राजकुमार के परिवार वालों का आरोप है कि इलाके में एक घोषित बदमाश है जो अवैध शराब बेचता है उसने एसआई को पीट पीट कर मारा है क्योंकि राजकुमार शराब बेचने का विरोध करते थे ,और शराब के अड्डे के पास एक पुलिस पिकेट भी बना दिया गया था ,जिससे शराब बेचने वाला नाराज़ चल रहा था, राजकुमार के घरवालों के मुताबिक वारदात से पहले राजकुमार अवैध शराब का वीडियो बना रहे थे ,जिसके बाद झगड़ा हुआ और फिर उनकी पीट पीट कर हत्या कर दी गयी
पुलिस ने राजकुमार के घरवालों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपी भूरी को गिरफ्तार कर लिया है,हालांकि राजकुमार के शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं,मौत की वजह पोस्टमोर्टम रिपोर्ट से साफ होगी,आशंका की उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है
राजकुमार और बदमाश भूरी आसपास ही रहते हैं और उस वक़्त राजकुमार ड्यूटी पर नहीं थे