दिल्ली में फिर एक बुजुर्ग की हत्या, नौकर पर शक

0
544

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। दिल्ली के बदरपुर के मोलड़बन्द इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब 92 साल के बुज़ुर्ग चंद्रभान की हत्या की खबर मिली… गली नम्बर 14 के 9A मकान नम्बर में चंद्रभान अपने बेटे बहू और पोते के साथ रहते थे… मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरे में चंद्रभान और उनकी देखभाल के लिए रखा गया नौकर हुकुम सिंह रहता था… और फर्स्ट फ्लोर पर उनका बेटा बहू और पोता रहते हैं… बुधवार सुबह चंद्रभान की बहू बाहर किसी काम से गई… वापस लौटी तो ग्राउंड फ्लोर पर कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद था.।

.. उन्होंने दरवाज़ा खटखटाया तो अंदर मौजूद नौकर हुकुम सिंह ने उन्हें कमरे में आने के लिए कहा… कमरे में नौकर के अलावा 2 और लड़के भी मौजूद थे और बुज़ुर्ग चंद्रभान की लाश पड़ी हुई थी और गला रेता हुआ था… इसी बीच हुकुम सिंह ने चंद्रभान की बहू का गला दबाकर मारने की कोशिश की… परिवार के मुताबिक आरोपियों ने फर्स्ट फ्लोर के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दी थी… शोर सुनकर जब फर्स्ट फ्लोर से चंद्रभान का पोता नीचे आने के लिए भागा तो दरवाज़ा बंद था। किसी तरह दरवाज़ा खोलकर वो नीचे पहुचा… इस बीच आरोपी महिला को वहीं छोड़कर भाग गए… भागते समय एक आरोपी की जैकेट भी छूट गई थी जिसे पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है.।

चंद्रभान के भाई के मुताबिक आरोपी नौकर हुकुम सिंह 1 महीने पहले मध्यप्रदेश से आया था… घर मे काम करने वाले एक पुराने नौकर ने उसे भेजा था… कभी किसी को शक नहीं हुआ कि वो ऐसा कर सकता है… हुकुम के साथ जो 2 और लड़के थे उनके बारे में कोई ज़्यादा कुछ नहीं जानता… 2-3 दिन पहले वो उन दोनों लड़को दोस्त बताकर घर लाया था लेकिन उसके बाद वो चले गए थे…पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश में जुटी है… पुलिस के मुताबिक हत्या के पीछे मकसद लूट हो सकता है… हालांकि सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now