छोटी छोटी बातें बड़े काम की..

0
807
  • दूध को उबलने से बचाने के लिए बर्तन के किनारों पर जरा सा घी लगा दें।
  • विटामिन ई के कैप्सूल के अंदर से निकलने वाले पाउडर को जले हुए स्थान पर लगाने से जल्द आराम मिल जाता है।
  • नेल पॉलिश को परफ्यूम की सहायता से साफ किया जा सकता है।
  • अगर जूतों के फीतों की टिप निकल जाए तो फीते के किनारों पर नेलपालिश लगाकर उसे सख्त किया जा सकता है।
  • कांच के सामान को धोने से पहले वाशबेसिन में तौलिया बिछा दें इससे उनके टूटने या चटकने की संभावना कम रहती है।
  • टी-बैग्स को गर्म पानी में भिगोकर उस पानी को करीब बीस मिनट के लिए अपनी आंखों के नीचे लगाने पर वहां की सूजन को दूर किया जा सकता है।
  • इंजेक्शन लगने के बाद होने वाली तकलीफ, सनबर्न तथा रेजर से कट जाने पर कुछ टी-बैग्स को पानी में भिगोने के बाद चोट वाले स्थान पर लगाएं।
  • जले हुए दूध की महक दूर करने के लिए इसमें पान के दो पत्ते डालकर कुछ मिनट उबालें।
  • यदि फर्श पर तेल गिर गया हो, तो इस स्थान पर थोड़ा सा आटा डालकर रगड़ दें। बाद में साबुनयुक्त पानी से पोंछा लगाएं।
  • लकड़ी के फर्नीचर की धूल साफ करने के लिए एक मग पानी में थोड़ा सा नारियल का तेल मिला लें। फिर इसमें रुई भिगोकर फर्नीचर साफ करें।
  • यदि कपड़ों पर स्याही के दाग लग जाएं, तो नींबू के रस में थोड़ा सा सफेद नमक मिलाकर उस स्थान पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • यदि मोमबत्ती को कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दिया जाए, तो वह अधिक समय तक जलेगी।
  • क्राकरी में लगे दाग-धब्बों को साफ करने के लिए डिटर्जेट के घोल में थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now