अमरनाथ यात्रा में मोटरसाइकिल का यह दस्ता ख्याल रखेगा आपकी सेहत औऱ सुरक्षा दोनों का जानिए कैसे

0
805

28 जून से शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा के लिए सीआरपीएफ  ने खास तैयारी की है। इस बार सीआरपीएफ के ट्रेंड जवान और हथियारों से लैस बोटरसाइकिल का विशेष दस्ता अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा में गश्त करेगा ।https://youtu.be/MQ_36kZZhnI

मोटरसाइकिल का यह विशेष दस्ता एक छोटे एंबुलेंस की तरह भी काम करेगा। इनमें से कई मोटरसाइकिल जीवन-रक्षा उपकरणों से लैस हैं  जरूरत पड़ने पर इस मोटरसाइकिल पर एक यात्री को स्वास्थय केंद्र तक भी ले जाया जा सकेगा। 

सुरक्षा समीक्षा की उच्चस्तरीय बैठक

सीआरपीएफ जम्मू सेक्टर के आईजी अभय वीर चौहान की अध्यक्षता में अमरनाथ यात्रा सुरक्षा समीक्षा की उच्चस्तरीय  बैठक जम्मू में हुई। बैठक में यात्रा की सुरक्षा से जुड़ी सभी एहतियातों पर चर्चा की गई। बैठक में यात्रा में जाने वाले वाहनों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया। श्री चौहान ने यात्रा में जाने वाले हरेक वाहन को रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडिंटिफिकेशन से जोड़ने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की।बैठक में  सीआरपीएफ के कई औऱ आला अधिकारी शामिल हुए। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा की सुरतक्षा पर इस बार बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। सरकार की कोशिश है कि आतंकियों के किसी भी मंसूबे को कामयाब ना होने दिया जाए

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen + 18 =