28 जून से शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा के लिए सीआरपीएफ ने खास तैयारी की है। इस बार सीआरपीएफ के ट्रेंड जवान और हथियारों से लैस बोटरसाइकिल का विशेष दस्ता अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा में गश्त करेगा ।https://youtu.be/MQ_36kZZhnI
मोटरसाइकिल का यह विशेष दस्ता एक छोटे एंबुलेंस की तरह भी काम करेगा। इनमें से कई मोटरसाइकिल जीवन-रक्षा उपकरणों से लैस हैं जरूरत पड़ने पर इस मोटरसाइकिल पर एक यात्री को स्वास्थय केंद्र तक भी ले जाया जा सकेगा।
सुरक्षा समीक्षा की उच्चस्तरीय बैठक
सीआरपीएफ जम्मू सेक्टर के आईजी अभय वीर चौहान की अध्यक्षता में अमरनाथ यात्रा सुरक्षा समीक्षा की उच्चस्तरीय बैठक जम्मू में हुई। बैठक में यात्रा की सुरक्षा से जुड़ी सभी एहतियातों पर चर्चा की गई। बैठक में यात्रा में जाने वाले वाहनों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया। श्री चौहान ने यात्रा में जाने वाले हरेक वाहन को रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडिंटिफिकेशन से जोड़ने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की।बैठक में सीआरपीएफ के कई औऱ आला अधिकारी शामिल हुए। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा की सुरतक्षा पर इस बार बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। सरकार की कोशिश है कि आतंकियों के किसी भी मंसूबे को कामयाब ना होने दिया जाए