उत्तर प्रदेश में गरीबों की भला होने वाला है। दैनिक हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश सरकार अतिशय गरीबी में जीवन यापर कर रहे परिवारों को एकमुश्त राहत पैकेज देकर गरीबी से उबारने की योजना शुरू करने जा रही है। हर गांव में पात्रता सूची तैयार की जाएगी। इसके मुताबिक उन्हें सरकार की सभी योजनाओं से संतृप्त किया जाएगा। इसे जीरो पावर्टी स्कीम नाम से शुरू किया जाने वाला है।
उत्तर प्रदेश में योगी करेंगे शुरूआत
रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी महीने योजना की शुरूआत कर सकते हैं। प्रदेश के पंचायतीराज विभाग एवं अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री ओम प्रकाश राजभर के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पंचायतराज विभाग को इस योजना का नोडल विभाग बनाया गया है। समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, ग्राम विकास विभाग, खाद्य एवं रसद समेत गांवो के विकास एवं जन कल्याण से जुड़े सभी विभागों को इस योजना में भागीदार बनाया जाएगा।
भागीदार विभाग पात्रता सूची में शामिल परिवारोंं को अपनी-अपनी योजनाओं से लाभ पहुंचाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में लगभग 85 हजार गांव हैं। योजना के तहत सभी गांवों से 10 से लेकर 25 तक की संख्या में ऐसे परिवारों का चुनाव किया जाएगा। अतिशय गरीबी में जीने वाले इन परिवारों की सूची बनने के बाद स्कीम के तहत उन्हें लाभ पहुंचाने की योजना है।
सूची में ऐेस परिवार शामिल होंगे जिन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिपाही भर्ती परीक्षा के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के लिए सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि 60 हजार से अधिक सिपाही चयन की प्रक्रिया में 15 हजार से अधिक बेटियों की भर्ती होगी। यह परीक्षा शुचिता के साथ सुचारु ढंग से परीक्षा संपन्न हुई है।
यह भी पढ़ें
- 5 साल तक नेपाल में छिपा रहा, पर सच भाग नहीं पाया: अपनी ही मां के कत्ल का आरोपी B.Tech युवक बॉर्डर से गिरफ्तार
- इन 3 नई टेक्नोलॉजी ने साइबर अपराधियों के छक्के छुड़ा दिए करोड़ों रुपये बचाए, सरकार का खुलासा
- HPCL पाइपलाइन से तेल चोरी वाले गिरोह का पर्दाफाश | दो मोस्ट वांटेड आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
- साइबर पेट्रोलिंग और डिजिटल सतर्कता: अदृश्य दुश्मनों के खिलाफ हमारी नई सुरक्षा ढाल
- दिल्ली MCD उपचुनाव 2025 नतीजे: किस वार्ड में कौन जीता, पूरी लिस्ट यहां देखें










