upcoming cars in 2025: नए साल में भारत में कई दमदार कारों की एंट्री होने वाली है। अगर आप भी नई कार को खरीदना चाहते हैं, या पुरानी कार को बदलना चाहते हैं तो यह लेख पूरा पढ़ लीजिए। क्योंकि नए साल में आनेवाली नई कारों में कई खूबियां हैं। नई आने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी से लेकर महिन्द्रा और मर्सिडीज तक की कारें शामिल हैं।
upcoming cars in 2025 in india
नए साल की शुरुआत होने वाली है। इसके साथ ही कार कंपनियां जनवरी 2025 में नई कारों को लांच करने की तैयारी कर चुकी हैं। इनमें से कई कारें काफी दमदार हैं। इसके साथ ही ऑटोमेरकर्स कार की दामों में इजाफा करने के लिए भी तैयार हैं। आइए आपको बताते हैं कि जनवरी 2025 में कौन कौन सी कारें धमाल मचाने को तैयार हैं।
Maruti की इलेक्ट्रिक कार
मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि यह ईवी जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में लान्च किया जा सकता है। मारुति e Vitara के स्टैंडर्ड वर्जन में सिंगल फ्रंट मोटर है। इसमें 49 kwh का बैटरी पैक दिया गया है। इससे 142 bhp की पावर और 189 nm का टार्क मिलता है। कार 61 kwh के बड़े बैटरी पैक के साथ भी आ सकती है। रेंज 20-25 लाख के बीच हो सकता है।
Mahindra New Bolero
इस गाड़ी के 23 जनवरी 2025 को लांच होने की उम्मीद है। महिन्द्रा की यह नई कार 9 से 12 लाख रुपये की रेंज के बीच हो सकती है। वर्तमान में भारत के बाजार में मौजूद बोलेरो की एक्स शो रूम कीमत 9.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.91 लाख रुपये के बीच है। इस 7 सीटर कार में प्रीमियम केबिन स्पेस दिया है। सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स दिए गए हैं। कुछ और नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं।
Tata Sierra
टाटा सिएरा के पेट्रोल और डीजल दोनो वेरिएंट में 4*4 का मॉडल मिल सकता है। टाट कर्व की तरह ही इस कार का भी पहले इलेक्ट्रीक मॉडल मार्केट में आ सकता है। इसके बाद सिएरा का ICE वेरिएंट मार्केट में लाया जा सकता है। टाटा सिएरा और हैरियर ईवी (Harrier EV) इन दोनों को एक साथ भारत मोबिलिटी शो में पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें
- true crime story: सत्य कथा दिल्ली की, इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद मौत की सौगात
- delhi police news: नार्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस ने बदमाशों की कसी नकेल 15 दिन में कर डाली इतनी गिरफ्तारियां
- crime story in hindi: बीस साल से फरार था सेना का बर्खास्त नायक, गुनाह जान हैरान रह जाएंगे आप
- cyber crime से वॉर के लिए कितनी तैयार है Delhi police
- cisf ने शूरवीरों को ऐसे किया याद, परिवारों को भी दिया गया सम्मान
[…] upi, prime video नए साल से नए नियमों के हिसाब से चलेंगे। नए […]