Airport-आजकल ज्यादातर लोग मंजिल पर पहुंचने के लिए फ्लाइट का सहारा लेते हैं। फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट पर जाना जरूरी हो जाता है। लेकिन क्या आज जानते हैं कि एयरपोर्ट पर आज किसी भी शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। कुछ ऐसे शब्द हैं जिनका इस्तेमाल यहां प्रतिबंधित है। इन प्रतिबंधित शब्दों का इस्तेमाल करने पर सुरक्षा एजेंसियां आपको जेल भेज सकती हैं। तो आइए जानते हैं कौन से शब्दों का इस्तेमाल हम नहीं कर सकते हैं।
Airport-एयरपोर्ट
फ्लाइट पकड़ने के लिए जब हम हवाईअड्डा पहुंचते हैं तो कई बार मजाक में या रील बनाते समय सहजता से बम, हाइजैक जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर बैठते हैं। लेकिन कुछ शब्द ऐसे हैं जिनका प्रयोग देश और दुनिया भर के हवाई अड्डों पर प्रतिबंधित है। इन शब्दों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियां कार्रवाई कर सकती हैं और इन्हें जेल भी जाा पड़ सकता है।
इन शब्दों पर है पाबंदी
एयरपोर्ट पर प्लेन हाईजैक, आतंकवाद से संबंधित शब्द, बम, एक्सप्लोसिव जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना कानूनन जुर्म है। इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कुछ मामलो में भारतीय दंड संहिता की धारा 182(किसी लोकसेवक को गलत जानकारी देना जिससे वह किसी के खिलाफ कानूनी शक्ति या बल प्रयोग के लिए प्रेरित हो।), धारा 505 (1)(b) (जनता में भय पैदा करने के मकसद से अफवाह फैलाना) और धारा 268 (उपद्रव फैलाना) के तहत कार्रवाई हुई है।
पढ़ने योग्य
- Community Policing की मिसाल: दिल्ली की Outer District Police ने 222 खोए मोबाइल लौटाए, Good Samaritans को किया सम्मानित
- फाइव स्टार रेटिंग रिव्यू फ्रॉड से सावधान, ऑनलाइन शॉपिंग में बढ़ा बड़ा साइबर खतरा
- Let’s Inspire Bihar Bengaluru conclave: बेंगलुरु में ‘Bihar @ 2047 Vision Conclave’ का भव्य आयोजन
- कहीं आप भी तो नहीं बन रहे इनका money mule, जाना पड़ सकता है जेल
- युवा आपदा मित्र योजना: बिहार में आपदा प्रबंधन के लिए तैयार हो रही प्रशिक्षित युवा टीम











