sapne me ugta suraj dekhna-सपने में उगता सूरज आपके जीवन के इस अहम बदलाव का संकेत देता है

sapne me ugta suraj dekhna- सूर्य ग्रह मान सम्मान के कारक होते हैं। इसलिए उगते हुए सूरज का सपना एक जीवन के एक अहम बदलाव का संकेत देता है। गहरी नींद में आया हर सपना वैसे तो कोई ना कोई संकेत दे रहा होता है।

0
198
sapne me ugta suraj dekhna
sapne me ugta suraj dekhna

sapne me ugta suraj dekhna- सूर्य ग्रह मान सम्मान के कारक होते हैं। इसलिए उगते हुए सूरज का सपना एक जीवन के एक अहम बदलाव का संकेत देता है। गहरी नींद में आया हर सपना वैसे तो कोई ना कोई संकेत दे रहा होता है। मगर सूरज का सपना इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि हमारे जीवन में इसका खास महत्व है। सूर्य नई उर्जा का संचालक है। इस लेख में जानते हैं कि उगते सूरज का सपना क्या संकेत देता है।

sapne me ugta suraj dekhna hindi

सपने में उगता हुआ सूरज देखना काफी शुभ माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा सपना देखने वाले शख्स के जीवन की हर समस्या समाप्त होने वाली है। यह सपना बताता है कि आपको जिंदगी में आगे बढ़ने का अवसर मिलने वाला है। बताया जाता है कि यह सपना कैरियर में तरक्की का भी संकेत देता है। यह बताता है कि आपके मान सम्मान में वृद्धि होने वाली है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि के साथ साथ आर्थिक विकास भी होगा।

सपने में ढलता हूआ सूरज देखना ज्यादा शुभ सपना नहीं माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा सपना कार्य क्षेत्र में आने वाली तरक्की में बाधक का सूचक है। बताया जाता है कि ऐसा सपना संकेत देता है कि आपके हाथ से आगे बढ़ने के अवसर निकल जाएंगे। यह सपना आर्थिक प्रगति में होने वाली रूकावट का भी संकेत देता है। मान्यता है कि ऐसा सपना देखने वालों को उन्नति के लिए और मेहनत करने पर जोर देना चाहिए।

सपने में दो सूरज देखना भी अच्छा सपना नहीं माना जाता है। यह बताता है कि आने वाले समय में आप उलझन के शिकार होंगे। इसके फलस्वरूप आप अच्छे फैसले लेने में असमर्थ होंगे। आपको किसी से लड़ाई झगड़े हो सकते हैं। यह भी बताया जाता है कि ऐसा सपना आपके अंदर आने वाले अहंकार की तरफ भी संकेत देता है। इस अहंकार से कई सारे नुकसान हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

(अस्वीकरण-लेख सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है। http://indiavistar.com लेख में छपी किसी भी जानकारी के सही होने की पुष्टि नहीं करता है।)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now