sapne me trishul dekhna-सपने में त्रिशूल का दिखाई देना काफी शुभ माना जाता है। सपने में आई चीजें जिंदगी में होने वाले बदलाव की ओर इशारा करती हैं। त्रिशूल शिवजी का प्रिय है। इसलिए त्रिशूल का सपने में दिखाई पड़ना अहम संकेत लेकर आता है। आइए इस लेख में जानते हैं कि सपने में त्रिशूल दिखाई देने का मतलब क्या होता है।
sapne me trishul dekhna hindi
मान्यता है कि सपने में त्रिशूल का दिखाई देना काफी शुभ है। कहते हैं कि सपने में त्रिशूल आने का मतलब है कि जल्द ही आपकी सारी परेशानी दूर होने वाली है। बताया जाता है कि सपने में त्रिशूल देखना उस व्यक्ति के हालात में सुधार होने का संकेत है। सपने में त्रिशूल भेंट करना सौभाग्य का प्रतीक है। अगर सपने में आप किसी के द्वारा त्रिशूल भेंट में मिलते देखें तो इसका मतलब है कि कहीं से आपको धनप्राप्ति होने वाली है।
सपने में किसी व्यक्ति द्वारा त्रिशूल से हमला करने का मतलब है कि शत्रुओं से नुकसान हो सकता है। इसका मतलब अज्ञात स्त्रोत से धन प्राप्ति भी बताया जाता है। सपने में यदि आपने दुर्गा मां के हाथ में त्रिशूल देखा है तो यह और शुभ है। मान्यता है कि ऐसा सपना आत्मबल में वृद्धि का संकेत लेकर आता है। यह सपना बताता है कि आप जिस समस्या से घिरे हैं उससे जल्द ही निजात मिलने वाली है।
यदि सपने में मां दुर्गा द्वारा किसी का वध करते हुए देखें तो समझ लीजिए कि आपके गुप्त शत्रुओं का भी अब नुकसान हो जाएगा। वो आपके लिए मुसीबत बने नहीं रह सकते हैं। यह सपना आपके अनुकूल समय आने का संकेत देता है। यदि आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो यह सूचक है कि आप वर्तमान बीमारी से जल्द छुटकारा पा लेंगे। मांगलिक कार्य से पहले मां दुर्गा के हाथ में त्रिशूल का सपना सारी बाधाएं खत्म होने का संकेत देता है।
यह भी पढ़ें-
- cyber tips: साइबर ठगों से बचने का सबसे बड़ा तरीका
- सीबीआई ने साइबर सिंडिकेट का पर्दाफाश किया, नोएडा से ये वाला साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार
- sim swaping से बचना है तो तुरंत उठाएं ये दो कदम
- cybercrime पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए ये कदम हैं जरुरी
- cyber crime के खिलाफ लड़ाई में मजबूत हथियार बन सकता है यह वाला सिस्टम
(अस्वीकरण-लेख सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है। http://indiavistar.com लेख में छपी किसी भी जानकारी के सही होने की पुष्टि नहीं करता है। )