salman khan की फिल्म सिकंदर आप बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। सलमान खान की पिछली कुछ फिल्में बेशक ठीक से ना चली हों लेकिन उनके स्टारडम का जलवा कायम है। उन्हीं की तरह sanjay dutt का स्टारडम का जादू भी कम नहीं है। salman khan और sanjay dutt के स्टारडम का लाभ अब हॉलीवुड भी लेने की तैयारी कर रहा है।
salman khan और sanjay dutt का कैमियो
विभिन्न मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक salman khan और संजय दत्त एक हॉलीवुड फिल्म में कैमियो करने वाले हैं। इसके लिए दोनों शूटिंग के लिए सऊदी अरब भी पहुंचे थे। बताते हैं कि यह अमेरिकन फिल्म होगी। इस अमेरिकन थ्रीलर फिल्म का बजट भी बड़ा होगा। इसकी शूटिंग का प्लान हाल ही में लांच AlUla studios में है जो हर सुविधा से लैस है।
लोकप्रियता भुनाना चाहता है हॉलीवुड
salman khan और sabjay dutt की इंडिया में काफी लोकप्रियता है। मिडिल ईस्ट में भी दोनों को पसंद करने वाले बड़ी संख्या में हैं। https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/salman-khan-sanjay-dutt-to-cameo-in-hollywood-big-budget-movie-will-break-pushpa-2-box-office-records-know-deets-here-2886537 ने मिड डे के हवाले बताया है कि हॉलीवुड निर्माताओं ने उनकी सीन्स को इस तरह से डिजाइन करने का फैसला किया है जिसे दुनिया भर में पसंद किया जाए।
सलमान और संजय की जोड़ी का जादू पहले भी कई फिल्मों में चला है। दोनो ने साथ में 1991 में साजन जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी। चल मेरे भाई से लेकर ये है जलवा और सन ऑफ सरदार दोनो कई बार पर्दे पर दिख चुके हैं। सलमान खान की फिल्म सिकंदर भी इसी साल ईद पर रिलीज होने वाली है। आपको इन दोनों की जोड़ी कैसी लगती है कमेंट कर जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें
- crime story in hindi: बीस साल से फरार था सेना का बर्खास्त नायक, गुनाह जान हैरान रह जाएंगे आप
- cyber crime से वॉर के लिए कितनी तैयार है Delhi police
- cisf ने शूरवीरों को ऐसे किया याद, परिवारों को भी दिया गया सम्मान
- ‘भोजपुरी सिनेमा के संसार’ के लेखक को मिला पुरस्कार, पुस्तक में दिलचस्प हैं जानकारियां
- delhi crime news: दिल्ली में हेरोइन सप्लाई का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, दो महिलाओं सहित 4 गिरफ्तार