puducherry news: पुडूचेरी में नए साल का उत्सव मनाने के लिए दो लाख पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है। पर्यटक यहां सुरक्षित पर्यटन का आनंद उठा सकें इसके लिए 29 दिसंबर को पुलिस ने खास अभियान चलाया। ऑपरेशन त्रिशुल के नाम से चलाए गए इस अभियान में एक साथ कई जगहों पर औचक छापेमारी की गई। पुलिस के मुताबिक अभियान के दौरान कई बदमाशों को पकड़ा गया।
puducherry news : पुलिस के खास अभियान में हुई यह कार्रवाई
पुडूचेरी पुलिस के इस अभियान में अफसर सहित 500 पुलिसकर्मी शामिल थे। पुडूचेरी की डीजीपी आईपीएस शालिनी सिंह और कानून व्यवस्था के आईजी और डीआईजी की निगरानी में चले इस ऑपरेशन के दौरान कई तरह की कार्रवाईयां हुईं। ऑपरेशन के दौरान 269 हिस्ट्रीशीटर की कड़ी जांच की गई।
तलाशी के दौरान 4 गैरजमानती वारंट तामिल करवाए गए तो 1 फरार को दबोचा गया। नव वर्ष उत्सव के दौरान आम जनता के लिए खतरा बन सकने वाले 48 लोगों की नाकेबंदी की गई। इसके अलावा 54 लोग पकड़े गए। एक शख्स को हथियार के साथ भी गिरफ्तार किया गया। कलैवनन आर आईपीएस, एसएसपी एल एंड ओ, पुडुचेरी के मुताबिक इस अभियान को पुडुचेरी और कराईकल जिले के विभिन्न पुलिस थानों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (पुडुचेरी और कराईकल), एसपी, विशेष कार्य बल (एसटीएफ), पुलिस निरीक्षकों और पुलिस उप-निरीक्षकों के नेतृत्व में दोनों जिला पुलिस द्वारा रणनीतिक रूप से समन्वित किया गया था।
पुलिस ने दावा किया कि यह अभियान पुडुचेरी के केंद्र शासित प्रदेश में कानून और व्यवस्था को बनाए रखने और असामाजिक तत्वों के प्रभाव को रोकने के हमारे अथक प्रयासों को दर्शाता है। इस जिले के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के सक्रिय कदम महत्वपूर्ण हैं।
यह भी पढ़ेंः
- pm internship scheme के लिए आवेदन की आखिरी तारीख अब यह
- crime alert: स्कूटी का किश्त था चुकाना, instagram पर लड़की के नाम पर बना डाला खाता, फिर ऐसा किया कांड कि पुलिस के हाथ पांव फुल गए
- cyber fraud news: साइबर ठगी के इस तरीके को जान जाइए और रहिए सावधान, दिल्ली पुलिस की बड़ा खुलासा
- google hindi news: स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद में पारित हुआ प्रस्ताव संभावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता में-किसानों और लघु उद्योगों के हितों को मिले प्राथमिकता
- motivational speech: सारी लड़ाई अहंकार की लड़ाईः अरुण जायसवाल
[…] news:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक करोड़ की […]
[…] pwd मंत्री थिरु लक्ष्मीनारायणन सहित पुडुचेरी पुलिस के बड़े अफसरों की मौजूदगी में […]