आईपीएस महिला अफसर अनिता राय ने कॉमनवेल्थ क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता में ना केवल भारत का प्रतिनिधित्व किया बल्कि स्वर्ण पदक भी जीता। अनिता आजकल पुडुचेरी में एसएसपी मुख्यालय के पद पर तैनात हैं। यह पदक उन्होंने कंधे में गंभीर चोट से जूझते हुए जीता जिसकी सराहना हो रही है। इसके पहले उन्होंने राज्य स्तर पर स्वर्ण और राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत जीता है।
आईपीएस महिला अफसर ने इस गेम में लिया था हिस्सा
कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग फेडरेशन में भारत, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, पाकिस्तान सहित 43 सदस्य देश हैं। कॉमनवेल्थ इंटरनेशनल क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता 4 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के सन सिटी में आयोजित की गई थी, जिसमें प्रमुख सदस्य देशों ने भारी भागीदारी की थी।कॉमनवेल्थ क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता में सुश्री अनीता रॉय आईपीएस जो वर्तमान में एसएसपी (मुख्यालय) पुडुचेरी हैं, ने मास्टर्स-1, 63 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कंधे की गंभीर चोट से जूझते हुए सच्ची खिलाड़ी भावना का परिचय देते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
उन्होंने राज्य स्तर पर स्वर्ण और राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत जीता है और इस साल मई में टेक्सास में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया। पावर लिफ्टिंग में पदक जीतने वाली वह पहली महिला आईपीएस अफसर हैं।
28वीं राष्ट्रीय बेंच प्रेस चैंपियनशिप के मास्टर्स (क्लासिक), 63 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतने वाली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय अनीता रॉय को विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री एन. रंगासामी और गृह मंत्री ए. नमस्सिवायम ने सम्मानित भी किया था।
यह भी पढ़ें
- cybercrime: साइबर बदमाशों के इन पैंतरो को जानिए, फिर कभी नहीं फंसेंगे जाल में
- cyber tips: साइबर ठगों से बचने का सबसे बड़ा तरीका
- सीबीआई ने साइबर सिंडिकेट का पर्दाफाश किया, नोएडा से ये वाला साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार
- sim swaping से बचना है तो तुरंत उठाएं ये दो कदम
- cybercrime पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए ये कदम हैं जरुरी
[…] आईपीएस महिला अफसर ने जीता ये वाला स्वर… […]
[…] पुडूचेरी पुलिस के इस अभियान में अफसर सहित 500 पुलिसकर्मी शामिल थे। पुडूचेरी की डीजीपी आईपीएस शालिनी सिंह और कानून व्यवस्था के आईजी और डीआईजी की निगरानी में चले इस ऑपरेशन के दौरान कई तरह की कार्रवाईयां हुईं। ऑपरेशन के दौरान 269 हिस्ट्रीशीटर की कड़ी जांच की गई। […]