PM Internship scheme के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। अब आप इस योजना के लिए 31 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तिथि 12 मार्च तक निर्धारित की गई थी। गौरतलब है कि इस योजना का दूसरा चरण फरवरी 2025 में शुरू हुआ है। भारत की टॉप कंपनियों से जुड़ने और सीखने के इस मौके का लाभ युवा सरकार के वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं। आगे पोर्टल का address दिया हुआ है। जो इस इंटर्नशिप स्कीम के लिए चुने जाएंगे उन्हें हर माह 5 हजार रुपये भी मिलेंगे।
pm internship scheme के लिए सवा लाख से अधिक पद उपलब्ध
दूसरे चरण में कंपनियों की तरफ से सवा लाख से अधिक पद इंटर्नशिप के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं। कुल 25 क्षेत्रों में युवाओं को इंटर्नशिप के लिए मौका मिलेगा। इसमें बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, उड्डयन, कृषि, फार्मा, जेम्स एंड ज्वैलरी, आईटी, हाउसिंग, पेट्रोलियम, एफएमसीजी और इंन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे फील्ड हैं। चयनिच युवाओं को हर माह 5 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।
ऐसे भरें आवेदन
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का ऑफिसियल वेबसाइट(pm internship scheme 2024 official website) http://pminternship.mca.gov.in है। यह स्कीम मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के अंतर्गत चलाई जा रही है। आवेदन के लिए वेबसाइट पर जाकर मांगी गई जानकारी भरकर ऑनलाइन राजिस्ट्रेशन करना होगा। पंजीकरण विवरण भरने के बाद अपनी शैक्षणिक योगय्ता और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करके अपनी प्रोफाइन बनाना होगा। उपलब्ध इंटर्नशिप अवसरों में से अपनी पसंद के अनुसार विकल्प चुनें। आवेदक अधिकतम तीन इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। फार्म में भरी सारी जानकारियोंं की जांच करने के बाद जमा कर दें।
योग्यता और शर्तें
पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए ऑनलाइन (pm internship scheme online) आवेदन 21 से 24 साल के वो भारतीय युवक अप्लाई कर सकते हैं जो कहीं और फुलटाइम जॉब ना कर रहे हों और फुल टाइम एजुकेशनल कोर्स में भी नां हों। आवेदक को कम से कम दसवीं कक्षा उतीर्ण होना चाहिए। ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग में पढ़ रहे लोग अप्लाई कर सकेंगे।
हाई स्कूल और इससे उपर की पढ़ाई कर चुके युवा, आटीआई सर्टिफिकेट, पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा करने वाले, बीए बीएससी, बी. कॉम, बीसीए, बीबीए, बी फर्मा जैसे कोर्स करने वाले लोग भी अप्लाई कर सकेंगे। इस स्कीम के लिए केवल वही युवा योग्य हैं जिनके माता पिता या पति पत्नी में से किसी की सालाना आय वित्त वर्ष 2023-24 में 8 लाख रुपये से अधिक ना हो।
इनको नहीं मिलेगा फायदा
आईआईटी, आईआईएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, आईआईएसईआर, एनआईडी, आईआईआईआईटी से डिग्री ले चुके युवा अप्लाई नहीं कर सकते। जिनके पास सीए, सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए या कोई मास्टर्स डिग्री या उससे उपर की डिग्री है वो इस स्कीम के लिए अप्लाई नहीं कर सकते। जो लोग केंद्र या राज्य सरकार की योजनाओं में कोई भी स्किल, अप्रेंटिसशिप, इंटर्नशिप या स्टूडेंट ट्रेंनिग प्रोग्राम का हिस्सा हों वो भी इस स्कीम के पात्र नहीं हैं।
यह भी पढ़ें
- instagram, facebook, whatsapp खाता हैक हो जाए तो क्या करें?
- upi id को हैकर्स से बचाने और secure transaction के लिए अहम है यह जानकारी
- app डाउनलोड करने की सोच रहे हैं तो पढ़ लीजिए यह पोस्ट, आपके लिए सबसे जरूरी
- private browsing क्यों है जरूरी और कैसे बचाता है ये आपको दुनिया भर के फ्राड से
- अनवांटेड, फ्रॉड कॉल को इस तरह रोक और इसकी शिकायत कर सकते हैं आप
[…] yojana status: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(pm-kisan) छोटे और सीमांत किसानों को आवश्यक […]