pf uan number kaise nikale: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने निजी क्षेत्र के नए कर्मचारियों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को सक्रिय करना जरूरी कर दिया है। सरकार के मुताबिक अब अपने यूएएन और बैंक खाते को आधार से लिंक करना होगा। इसकी समय सीमा 15 दिसंबर तय की गई है। यूएएन सक्रिय होने से कर्मचारी रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन(ईएलआई) योजना का लाभ उठा पाएंगे।
pf uan number kaise nikale hindi:
ईपीएफओ ने नियोक्ताओं को निर्देश दिया है कि वे तय समय सीमा के भीतर सभी नए कर्मचारियों के यूएएन नंबर और बैंक खाता अपडेट करें। योजना का प्रत्यक्ष लाभ तभी संभव हो सकता है, जब यूएएन नंबर से आधार और बैंक खाता पूरे विवरण के साथ दर्ज हो। अभी सिर्फ चालू वित्त वर्ष में नौकरी में आए कर्मचारियों से जानकारी अपडेट करवाई जा रही है। अगले चरण में पुराने कर्मचारियों को भी अपना ब्योरा अपडेट करना होगा।
ऐसे सक्रिय करें यूएएन UAN नंबरः
यूएएन नंबर सक्रिय करने के लिए पहले ईपीएफओ पोर्टल http://www.epfindia.gov.in पर जाएं। लिंक के अंतर्गत सक्रिय यूएएन लिंक पर क्लिक करें। यूएएन,आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें। कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हो। उसके बाद आधार ओटीपी के लिए सहमत हो।
अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए सत्यापन पिन प्राप्त करें पर क्लिक करें। सक्रियता को पूरा करने के लिए ओटीपी दर्ज करें। सफल सक्रियता पर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा। यूएएन नंबर सक्रिय करने के लिए उपरोक्त प्रक्रिया को अपना सकते हैं। यूएएन नंबर सक्रिय होने के बाद सरकार के बताए निर्देशों का पालन करना आवश्यक है।
यह भी पढ़ेंः
- criminal जिस पर 57 मामले, चार राज्यों में वारदातें, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस तरह किया गिरफ्तार
- financial fraud यानि वित्तीय धोखाधड़ी तो तुरंत उठाएं ये कदम होंगे फायदे
- instagram, facebook, whatsapp खाता हैक हो जाए तो क्या करें?
- upi id को हैकर्स से बचाने और secure transaction के लिए अहम है यह जानकारी
- app डाउनलोड करने की सोच रहे हैं तो पढ़ लीजिए यह पोस्ट, आपके लिए सबसे जरूरी